कार हादसे में लोईच गांव निवासी युवक की मौत

संवाद सूत्र त्यूणी रविवार शाम को सीमांत तहसील क्षेत्र अंतर्गत बृनाड़-बास्तील गांव से त्यूणी की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 12:25 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 12:25 AM (IST)
कार हादसे में लोईच गांव निवासी युवक की मौत
कार हादसे में लोईच गांव निवासी युवक की मौत

संवाद सूत्र, त्यूणी: रविवार शाम को सीमांत तहसील क्षेत्र अंतर्गत बृनाड़-बास्तील गांव से त्यूणी की की ओर जा रही अल्टो कार कांडा बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार लोईच गांव निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के तुंरत बाद राजस्व व थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को विकट खाई से बाहर निकालकर उपचार को त्यूणी अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को सीमांत त्यूणी तहसील क्षेत्र के कांडा-बृनाड़ मार्ग पर एक अल्टो कार त्यूणी बाजार से पांच किमी पहले कांडा बैंड के पास अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार जगपाल सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी लोईच-सैंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार संदीप निवासी कूणा व दीपक निवासी सरनाड़ पानी त्यूणी दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान त्यूणी-रायगी के प्रधान एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह चौहान के भाई के रूप में हुई। घटना रविवार रात आठ बजे की बताई जा रही है। सूचना के तुंरत बाद थानाध्यक्ष संदीप पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक सुरेशचंद जिनाटा, लोकेंद्र सिंह चौहान व संदीप रावत मयफोर्स मौके पर पहुंचे। राजस्व व थाना पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से विकट खाई में फंसे घायलों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया। पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से घायलों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल त्यूणी पहुंचाया। राजस्व उपनिरीक्षक सुरेशचंद जिनाटा व थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने कहा कि कार हादसे में मृतक युवक की पहचान के बाद स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।हादसे में घायलों का त्यूणी अस्पताल में प्राथमिक उपचार होने के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग काफी संख्या में त्यूणी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिसके पोस्ट मार्टम की कार्रवाई सोमवार को की जाएगी। युवक की हादसे में मौत की सूचना से लोईच व सैंज गांव में मातम छा गया। वहीं, एसडीएम चकराता डा. अपूर्वा सिंह ने तहसीलदार त्यूणी से घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

chat bot
आपका साथी