दून में दूसरे दिन भी संक्रमित व्यक्तियों से ज्यादा हुए स्वस्थ

दून में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले में सुकून दिख रहा है तो दूसरी तरफ मौत के आंकड़े चिंता को बढ़ा रहे हैं। दून में लगातार दूसरे दिन भी स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित व्यक्तियों से अधिक रही।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:05 PM (IST)
दून में दूसरे दिन भी संक्रमित व्यक्तियों से ज्यादा हुए स्वस्थ
दून में लगातार दूसरे दिन भी स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या नए संक्रमित व्यक्तियों से अधिक रही।

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले में सुकून दिख रहा है तो दूसरी तरफ मौत के आंकड़े चिंता को बढ़ा रहे हैं। हालांकि, शनिवार को ही दून में 94 मौत भी रिकॉर्ड की गई। इस खबर के साथ ही दून की चुनौती और बढ़ गई है। मई की छह तारीख को रिकॉर्ड की गई 103 मौतों के बाद यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

डर के माहौल को और गहरा रहे मौत के आंकड़ों पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह डेथ ऑडिट कराएं। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि अस्पतालों की लापरवाही से किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संक्रमितों के उपचार में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को अस्पतालवार भर्ती किए गए मरीजों का पूरा विवरण जांचने को कहा है। ताकि स्पष्ट हो सके कि कौन सा मरीज कब किसी अस्पताल में भर्ती हुआ और कितने दिन उसका उपचार किया गया।  

तिथि-------------- मौत--------------  कुल मौत

01 मई--------------  70--------------  1549

02 मई--------------  38--------------  1587

03 मई--------------  79--------------  1666

04 मई--------------  39--------------   1705

05 मई--------------  69--------------  1774

06 मई--------------  103--------------  1877

07 मई--------------  80--------------  1957

08 मई--------------  40--------------  1997

09 मई--------------  85--------------  2082

10 मई--------------  67--------------  2149

11 मई--------------  66--------------  2215  

12 मई--------------  54--------------  2269

13 मई--------------  47--------------  2316

14 मई--------------  43--------------  2359

15 मई--------------  94--------------  2453

यह भी पढें- विवाह समारोह में शामिल होने को RTPCR टेस्ट अनिवार्य, जानें- कर्फ्यू पर हो सकता है ये फैसला

कोरोना का संक्रमण और स्वस्थ होने की दर

तिथि---------- नए मामले---------- स्वस्थ हुए---------- स्वस्थ होने की दर

01 मई---------- 2266---------- 1558---------- 68.75

02 मई---------- 2580---------- 1475---------- 57.17

03 मई---------- 2026---------- 1496---------- 73.84

04 मई---------- 2789---------- 1772---------- 63.53

05 मई---------- 2771---------- 1754---------- 63.29

06 मई---------- 3123---------- 1352---------- 43.29

07 मई---------- 3979---------- 1247---------- 31.33

08 मई---------- 3430---------- 1860---------- 54.22

09 मई---------- 2419---------- 1097---------- 45.34

10 मई---------- 1857---------- 2142---------- 115.34

11 मई---------- 2201---------- 1769---------- 80.37

12 मई---------- 2352---------- 2254---------- 95.83

13 मई---------- 2094---------- 1828---------- 87.29

14 मई---------- 1583---------- 1736---------- 109.66 

15 मई---------- 1423---------- 1616---------- 113.56

यह भी पढें- Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए फिर अलग से टीकाकरण पर विचार शुरू

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी