उत्तराखंड के गांवों में रोजाना पहुंच रहे हैं औसतन 3240 लोग, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होने के बाद से प्रवासियों के गांव लौटने का क्रम निरंतर बना हुआ है। पिछले 61 दिनों में देश के विभिन्न राज्यों से 200886 लोग उत्तराखंड में स्थित अपने गांवों को पहुंचे हैं। यानी रोजाना औसतन 3293 लोग गांव पहुंच रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:56 PM (IST)
उत्तराखंड के गांवों में रोजाना पहुंच रहे हैं औसतन 3240 लोग, पढ़िए पूरी खबर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होने के बाद से प्रवासियों के गांव लौटने का क्रम निरंतर बना हुआ है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज होने के बाद से प्रवासियों के गांव लौटने का क्रम निरंतर बना हुआ है। पिछले 61 दिनों में देश के विभिन्न राज्यों से 200886 लोग उत्तराखंड में स्थित अपने गांवों को पहुंचे हैं। यानी, रोजाना औसतन 3293 लोग गांव पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि इनमें से कितने लोग फिर से गांवों से वापस लौटे हैं।

देश में कोरोना की दस्तक के बाद पिछले वर्ष विभिन्न राज्यों से साढ़े तीन लाख से अधिक प्रवासियों ने गांवों की तरफ रुख किया था। जाहिर है कि इससे पलायन का दंश झेल रहे राज्य के गांवों में न सिर्फ रौनक लौटी, बल्कि कई स्थानों पर प्रवासियों ने स्वच्छता समेत अन्य कई मुहिम भी चलाई। यही नहीं, सरकार ने भी प्रवासियों को गांवों में थामे रखने के मद्देनजर उन्हें स्वरोजगार के लिए पे्ररित किया। बड़ी संख्या में प्रवासियों ने मनरेगा के तहत हुए विभिन्न कार्यों में भागीदारी निभाई। हालांकि, तब सितंबर में परिस्थितियां सामान्य होने के बाद करीब दो लाख प्रवासी वापस भी लौट गए।

अब जबकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद हालात पिछले साल जैसे हुए तो 21 अपै्रल से प्रवासियों की वापसी का क्रम फिर से शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है। स्मार्ट सिटी पोर्टल के आकंड़ों पर ही गौर करें तो 21 अपै्रल से 22 जून तक की अवधि में विभिन्न राज्यों से 200886 यात्री उत्तराखंड के गांवों में पहुंचे। सबसे अधिक लोग अल्मोड़ा व पौड़ी जिलों में पहुंचे। यही दो जिले पलायन से सर्वाधिक प्रभावित हैं। आंकड़ों के मुताबिक 61 दिन की अवधि में अल्मोड़ा में 49199 और पौड़ी जिले के गांवों में 38412 लोग पहुंचे। नैनीताल में 25925, देहरादून में 22681, टिहरी में 14461, ऊधमसिंहनगर में 12823 प्रवासी पहुंचे। अन्य जिलों में पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या दो हजार से छह हजार के बीच रही है।

इस साल गांवों में लौटे प्रवासी

अवधि------------------------------संख्या 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक------7939 एक मई से 31 मई तक--------119461 एक जून से 21 जून तक--------70566 22 जून को------------------------2920

यह भी पढ़ें-Chardham yatra: गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे की ऑलवेदर रोड पर भी सफर करना बना जोखिम भरा, यहां हैं 60 डेंजर जोन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी