नहीं मिली 15 दिन से लापता किशोरी

संवाद सूत्र चकराता बहन से मिलने बाड़वाला आई किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। मामल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:21 PM (IST)
नहीं मिली 15 दिन से लापता किशोरी
नहीं मिली 15 दिन से लापता किशोरी

संवाद सूत्र, चकराता: बहन से मिलने बाड़वाला आई किशोरी रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। मामले में स्वजन गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद से तलाश कर रहे हैं। मामले के 15 दिन बीत जाने और किशोरी के बरामद न होने पर स्वजन का आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश नहीं कर रही है। उन्होंने बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

चकराता ब्लाक से जुड़े सैंज-कुनैन क्षेत्र की निवासी किशोरी बीते पांच जुलाई को बहन से मिलने विकासनगर के बाड़वाला गई थी। इस दौरान वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। स्वजन उसकी रिश्तेदारी-नातेदारी में सभी जगह काफी तलाश किये, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। आठ जुलाई को उन्होंने डाकपत्थर पुलिस चौकी में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। बावजूद इसके पुलिस टीम लापता किशोरी का रिपोर्ट दर्ज होने के 13 दिन और उसके लापता होने के 15 दिन बाद कोई जानकारी नहीं दे सकी। पुलिस की उदासीनता से नाराज ब्लाक प्रमुख चकराता निधि राणा, कोटी-कनासर के प्रधान एवं प्रदेश महामंत्री कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ राहुल पुन, चकराता ब्लाक प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिलीप तोमर, अमराड़-जबराड़ के प्रधान राजु चौहान, कांग्रेस नेता नरेंद्र सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य हरिपुन, नंदलाल क्षेत्री व सामाजिक कार्यकत्र्ता अजय मल्ल आदि ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पिछले 15 दिनों से लापता किशोरी का थाना पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई। पुलिस की हीलाहवाली के चलते स्वजन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों किशोरी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई हुए मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है। कहा कि अगर पुलिस का रवैया ऐसा ही रहा तो वह आलाधिकारियों से मामले की शिकायत करेंगे। वहीं, सीओ विकासनगर वीडी उनियाल ने कहा लापता किशोरी का पता लगाने के प्रयास चल रहे हैं। इसमें पुलिस टीम को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी