लापरवाही पर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकारा

ऋषिकेश के देहात अ‌र्द्धनगरीय क्षेत्र के लिए विश्व बैंक पोषित 67.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के अमितग्राम में विभागीय अधिकारियों के संग स्थलीय निरीक्षण किया। इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:44 PM (IST)
लापरवाही पर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकारा
लापरवाही पर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकारा

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : ऋषिकेश के देहात अ‌र्द्धनगरीय क्षेत्र के लिए विश्व बैंक पोषित 67.28 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला के अमितग्राम में विभागीय अधिकारियों के संग स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अमित ग्राम क्षेत्र में नई पाइप लाइन बिछाए जाने के कार्य में लापरवाही से पुरानी पाइप लाइन के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल आपूर्ति में हो रही परेशानी के चलते अधिकारियों को फटकार लगाईं।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से शीघ्र पुरानी पाइप लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले पुरानी पाइप लाइनों को जोड़ कर स्थानीय निवासियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप दी जाए। उसके बाद ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने मौके पर ही जल संस्थान के प्रमुख अभियंता आरके शर्मा से वार्ता कर पेयजल योजना के निर्माण कार्यों में हो रही लापरवाही पर कहा कि अगर भविष्य में ऐसी लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजना में लगाए जा रहे पाइप की गुणवत्ता और अन्य निर्माण सामग्री की जांच की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हर घर जल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से आने वाले समय में नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, सहायक अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, केएलसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वीरभद्र, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर पियूष सिन्हा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, महावीर प्रसाद अंथवाल, प्रदीप जोशी, दाता राम भट्ट, संगीता थपलियाल,अंजू गैरोला उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी