ODI Trophy: दिग्गज टीमों से भिड़ेगी उत्तराखंड की महिला बिग्रेड, जानिए टीम में कौन-कौन हैं शामिल

सीनियर महिला टीम के लिए वनडे ट्राफी की राह आसान नहीं होगी। 31 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाली इस ट्राफी में उत्तराखंड की भिड़ंत मुंबई रेलवे जैसी दिग्गज टीमों से होगी। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम इलीट बी ग्रुप से खेल रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:56 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:56 PM (IST)
ODI Trophy: दिग्गज टीमों से भिड़ेगी उत्तराखंड की महिला बिग्रेड, जानिए टीम में कौन-कौन हैं शामिल
दिग्गज टीमों से भिड़ेगी उत्तराखंड की महिला बिग्रेड, जानिए टीम में कौन-कौन हैं शामिल।

जागरण संवाददाता, देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की सीनियर महिला टीम के लिए वनडे ट्राफी की राह आसान नहीं होगी। 31 अक्टूबर से पुणे में शुरू होने वाली इस ट्राफी में उत्तराखंड की भिड़ंत मुंबई, रेलवे जैसी दिग्गज टीमों से होगी। इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड टीम इलीट बी ग्रुप से खेल रही है। जिसमें मुंबई, रेलवे, चंडीगढ़, ओडिशा व तमिलनाडू की टीम शामिल हैं। मुकाबले के लिए उत्तराखंड सीनियर टीम पुणे पहुंच गई है। खिलाड़ी पांच दिन का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे।

ये है कार्यक्रम

दिनांक, टीम, स्थल

- 31 अक्टूबर, उत्तराखंड बनाम मुंबई, आजम कैंपस

- एक नवंबर, रेलवे बनाम उत्तराखंड, पीवाइसी जिमखाना

-तीन नवंबर, उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़, आजम कैंपस

- चार नवंबर, उत्तराखंड बनाम ओडिशा, पीवाइसी जिमखाना

- छह नवंबर, उत्तराखंड बनाम तमिलनाडु, डेक्कन जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड

ये है उत्तराखंड टीम

अंजू तोमर (कप्तान), सारिका कोली, राधा चंद, नजमा, सोनिया खत्री, प्रीति भंडारी, ज्योति गिरी, अमीषा बहुखंड़ी, अंजलि कठैत, रूचि चौहान, गुंजन भंडारी, प्रेमा रावत, सेफिना, नेहा मेहता, अंकिता धामी, दिव्या बोहरा, मुस्कान खान, अंजलि गोस्वामी, रीना जिंदल व तारा बिष्ट।

जौनसार टाइगर्स व हरिद्वार हीरोज की जीत

उत्तराखंड प्रो-वालीबाल लीग में जौनसार टाइगर्स, हरिद्वार हीरोज व ऊधमसिंह नगर वारियर्स ने जीत दर्ज की। पवेलियन मैदान में सोमवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में जौनसार टाइगर्स ने नैनीताल हिल लेक को 21-25, 25-15, 25-14, 22-25 और 15-13 से हराया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: भारत की हार से दूनवासी निराश, अंतिम गेंद तक लगाए रहे जीत की आस

दूसरे मैच में हरिद्वार हीरोज ने बागेश्वर पैंथर्स को 19-25, 26-24, 25-22 23-25 और 15-12 से पराजित किया। तीसरे मैच में ऊधमसिंह नगर वारियर्स ने ऋषिकेश लायंस को 25-14, 23-25, 25-21 व 25-21 से हराया। अंकों के आधार पर बागेश्वर पैंथर्स, हरिद्वार हीरोज, ऊधमसिंह नगर वारियर्स व नैनीताल हिल लेक ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढें- Uttarakhand : बागेश्वर की प्रेमा का सीनियर महिला वन डे ट्राफी के लिए चयनित, 31 अक्टूबर को पुणे में होगा मैच

chat bot
आपका साथी