Containment Zone In Dehradun: देहरादून में 100 पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, पढ़िए पूरी खबर

Containment Zone In Dehradun कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कवायद कंटेनमेंट जोन में भी नजर आ रही है। जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं वहां अब तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 पार हो गई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:35 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:35 AM (IST)
Containment Zone In Dehradun: देहरादून में 100 पार हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 पार कर गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Containment Zone In Dehradun कोरोना संक्रमण की रोकथाम की कवायद कंटेनमेंट जोन में भी नजर आ रही है। जहां-जहां कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, वहां अब तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। यही कारण है कि दून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 पार कर गई है। इसमें से 50 फीसद से अधिक कंटेनमेंट जोन दून शहर में बनाए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, रविवार को देहरादून जिले में 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। वहीं, दूसरी तरफ नौ कंटेनमेंट जोन भी समाप्त किए गए। अब जिले में 102 कंटेनमेंट जोन शेष हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है। ताकि जहां संक्रमण अधिक है, उसे वहीं तक सीमित कर दिया जाए। ऐसे क्षेत्रों में कम्युनिटी सर्विलांस भी तेज किया जा रहा है। कुछ दिन पहले तक कंटेनमेंट जोन बनने के मुकाबले समाप्ति की संख्या कम थी। अब पुराने कंटेनमेंट जोन भी तेजी से समाप्त हो रहे हैं।  

ये बने नए कंटेनमेंट जोन

दून में राजपुर रोड पर ग्रीन वैली हाउसिंग, ग्राम तरलानागल, 49 मोहिनी रोड, तपोवन एन्क्लेव में भवन-19, रेसकोर्स में सी-ब्लॉक बंशीलाल की दुकान के पास, 219 राजपुर रोड पर, विजय कॉलोनी हाथीबड़कला, मसूरी में सीएसटी हैप्पी वैली में प्रधानाचार्य आवास, कालसी में ग्राम दातनू, विकासनगर में ग्राम छोटूवाला बदामवाला व त्यूणी में टौंस नदी की पूर्व दिशा में बसा आबादी क्षेत्र।

ये कंटेनमेंट जोन समाप्त

दून में 09-चंदर रोड डालनवाला, 35/79 सुभाष रोड, बदरीपुर में माजरी माफी मार्ग, बद्रीश विहार कॉलोनी मियांवाला, संतला देवी ग्राम जंतनवाला मार्ग, राजभवन कॉलोनी, टैगोरविला कॉलोनी, मसूरी में बालाहिसार, त्यूणी में ग्राम बौराड़ (कूणा)।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के गांवों ने बढ़ाई सरकार की चुनौती, कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने में जुटी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी