आयुष छात्रों के समर्थन एनएसयूआइ का मार्च

फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ आंदोलनरत आयुष छात्रों को एनएसयूआइ ने भी पूर्ण समर्थन दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 08:07 PM (IST)
आयुष छात्रों के समर्थन  एनएसयूआइ का मार्च
आयुष छात्रों के समर्थन एनएसयूआइ का मार्च

जागरण संवाददाता, देहरादून: फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ आंदोलनरत आयुष छात्रों को एनएसयूआइ ने भी पूर्ण समर्थन दे दिया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सरकार से बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की। साथ ही छात्रों के हक के लिए बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

बुधवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ता डीएवी पीजी कॉलेज स्थित पं. दीनदयाल सभागार में एकत्रित हुए। यहां आयोजित सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएसयूआइ हर सूरत में आयुष छात्रों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से छात्रों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। छात्र पढ़ाई छोड़ सड़कों पर आंदोलन को मजबूर हैं। संगठन के जिला अध्यक्ष सौरभ ममगाई ने कहा कि जिस प्रकार छात्र नेताओं ने एचएनबी को फीस बढ़ोत्तरी को वापस लेने के लिए बाध्य किया, उसी प्रकार आयुष छात्रों को भी न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 25 नवंबर को चारों प्रमुख कॉलेजों के एनएसयूआइ कार्यकर्ता एक साथ धरना-प्रदर्शन करेंगे। सरकार जब तक आयुष छात्रों की बढ़ी हुई फीस वापस लेने के आदेश नहीं देती आंदोलन जारी रखा जाएगा। सभा के बाद संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता रैली के रूप में कॉलेज से रवाना हुए। ईसी रोड पहुंचने के बाद पुलिस को रैली की भनक लगी, जिस पर आनन-फानन पुलिस रैली को रोकने पहुंची। यूकेलिप्टस चौक के पास जब पुलिस ने एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया तो कुछ कार्यकर्ता उनसे उलझ गए। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। अंत में रैली वहीं से वापस डीएवी की ओर रवाना हो गई। रैली में आयुष गुप्ता, आदित्य बिष्ट, अंकित सिंह, विशाल, गौरव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी