नहीं मिल पाया बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ

जागरण संवाददाता, विकासनगर : मंगलवार को बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ने से सहसपुर ब्लॉक में लगाये गये बहुउ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:07 PM (IST)
नहीं मिल पाया बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ
नहीं मिल पाया बहुउद्देश्यीय शिविर का लाभ

जागरण संवाददाता, विकासनगर : मंगलवार को बारिश के कारण ठिठुरन बढ़ने से सहसपुर ब्लॉक में लगाये गये बहुउद्देश्यीय शिविर की व्यवस्थाएं भी ठंडी पड़ गई। पहले लोगों के लिए बाहर लगाए गए टैंट में पानी घुसने पर कैंप का संचालन ब्लॉक सभागार में किया गया। जहां पर गिने चुने अधिकारी दिखे, जो दोपहर होने तक चले गए। चिकित्सकों की टीम ने ठंड के इस मौसम में दूर-दूर से आये दिव्यांगों का परीक्षण किया, लेकिन एक भी प्रमाण पत्र न बनने पर दिव्यांग निराश लौटे। आकाश विकलांग सेवा समिति अध्यक्ष व पूर्व प्रधान सुंदर थापा ने शिविर लगाने के उद्देश्य पर आपत्ति जताई।

बता दें कि कुछ समय पहले विकासनगर ब्लॉक में चले शिविर में लोगों की समस्याएं भी सुनी गयी थी और दिव्यांगों के प्रमाण पत्र भी बनाए गए थे, लेकिन मंगलवार को सहसपुर ब्लॉक में लगा बहुउद्देश्यीय शिविर अपना उद्ेश्य ही पूरा नहीं कर पाया। ठंड के बाद भी शिविर में करीब 40 दिव्यांगों समेत सौ के करीब लोग आए। टैट में पानी घुसने के बाद सभागार में शिविर शुरू हुआ। लेकिन दोपहर तक ही अधिकारियों की कुर्सियां खाली दिखाई दी। प्रमाण पत्र बनवाने आए दिव्यांगों का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया, लेकिन किसी के भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाए, जिस कारण लोगों को निराश लौटना पड़ा। आकाश विकलांग सेवा समिति अध्यक्ष सुंदर थापा ने कहा कि शिविर लगाने का यहां पर उद्देश्य पूरा नहीं हुआ। कहा कि शिविर में नंदा की चौकी, होरावाला, चांदपुर समेत दूर-दूर से दिव्यांग आए थे, जिन्हें निराश लौटना पड़ा। उधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर के अनुसार वे शिविर में नहीं थे, इसलिए कुछ नहीं कह सकते।

chat bot
आपका साथी