मसूरी नगर पालिका की सरकारी भूमि पर बने पेट्रोल पंप की एनओसी होगी निरस्त

मसूरी नगर पालिका की भूमि पर कब्जा कर बनाए गए फिलिंग स्टेशन की एनओसी निरस्त करने की तैयारी हो चुकी है। इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी ने निरस्तीकरण की संस्तुति कर दी है। अब जिलाधिकारी अंतिम रूप से एनओसी को निरस्त कर देंगे।

By Edited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:58 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:00 PM (IST)
मसूरी नगर पालिका की सरकारी भूमि पर बने पेट्रोल पंप की एनओसी होगी निरस्त
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि संस्तुति अभी उन्हें नहीं मिली है।

देहरादून,जेएनएन। मसूरी नगर पालिका की भूमि पर कब्जा कर बनाए गए फिलिंग स्टेशन की एनओसी निरस्त करने की तैयारी हो चुकी है। इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी ने निरस्तीकरण की संस्तुति कर दी है। अब जिलाधिकारी अंतिम रूप से एनओसी को निरस्त कर देंगे। जिसके बाद पालिका अवैध कब्जा हटाने की तैयारी शुरू करेगी।

मसूरी नगर पालिका ने नियमों के विपरीत वर्ष 1993 में रोटरी क्लब को किंक्रेग स्थित भूमि उपलब्ध कराई थी। जिस प्रयोजन के लिए क्लब को भूमि दी गई थी, उसकी जगह इसे क्लब ने बिना पालिका को विश्वास में लिए संजय कुमार गोयल को बेच दिया। इस भूमि पर वर्तमान में ओम फिलिंग स्टेशन, शौचालय आदि का निर्माण किया गया है। देहरादून के तहसीलदार की जांच में पाया गया था कि पालिका की भूमि को नियमों का उल्लंघन कर बेच दिया गया है। जिला प्रशासन के माध्यम से मंडलायुक्त को जांच रिपोर्ट भेज दी गई थी। इस क्रम में मंडलायुक्त लैंड फ्रॉड को-ऑर्डिनेशन कमेटी (एसआइटी) व शहरी विकास सचिव को कार्रवाई के लिए संस्तुति कर चुके हैं। ताकि अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ मिलीभगत में शामिल पालिका कार्मिकों के खिलाफ भी जांच की जा सके।

यह भी पढ़ें: गंगा की लहरों पर पर्यटकों ने किया रोमांच का सफर, आप भी आइए यहां और इस पैकेज पर उठाएं राफ्टिंग का लुत्फ

इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि संस्तुति अभी उन्हें नहीं मिली है। हो सकता है कि यह अभी मसूरी के उपजिलाधिकारी के पास हो। उन तक रिपोर्ट आते ही एनओसी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। एसआइटी को दी गई तहरीर इस मामले में नगर पालिका की ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए एसआइटी को तहरीर भी दी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण के आरोपियों के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं और मामले में जल्द मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Unlock 4.0: उत्तराखंड से कौशांबी तक चलेंगी बसें, जानिए किस रूट पर कितनी बसों का होगा संचालन

chat bot
आपका साथी