Containment zones: देहरादून में पांच नए कंटेनमेंट जोन, अब कुल संख्या हुई 23

देहरादून जिले में निरंजनपुर मंडी समेत पांच क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 23 हो गई है।

By Edited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:55 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:40 PM (IST)
Containment zones: देहरादून में पांच नए कंटेनमेंट जोन, अब कुल संख्या हुई 23
Containment zones: देहरादून में पांच नए कंटेनमेंट जोन, अब कुल संख्या हुई 23

देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण में लगातार इजाफा होने के साथ कंटेनमेंट जोन भी बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को भी देहरादून जिले में निरंजनपुर मंडी समेत पांच क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाए गए। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 23 हो गई है। 

गुरुवार को नए बनाए गए कंटेनमेंट जोन में वसंत विहार फेज दो में ट्रांसफार्मर वाली गली, निरंजनपुर सब्जी मंडी क्षेत्र, खुड़बुड़ा मोहल्ला में हरश्रीनाथ गली, ऋषिकेश में रेलवे रोड का एक क्षेत्र व ग्राम गढ़ी मयचक का एक भाग शामिल है।

इन सभी क्षेत्रों को सील कर दिया गया और यहां के लोग अगले आदेश तक बाहर नहीं निकल पाएंगे। यहां के लोगों को प्रशासन मोबाइल वैन के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य पर खास नजर रखी जाएगी। दैनिक सर्विलांस के आधार पर यह काम होगा और लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। 

दून में 12 नए कोविड केयर सेंटर बने

अस्पतालों में कोरोना के गंभीर लक्षण वाले रोगियों को समुचित इलाज मिल सके, इसके लिए बिना लक्षण व हल्के लक्षण वाले रोगियों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए गुरुवार को देहरादून में 12 और कोविड केयर सेंटर बनाए गए। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड केयर सेंटरों में 3200 बेड तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1000 बेड का इंतजाम किया भी जा चुका है। 

यह भी पढ़ें:  आखिरकार मंडी को कर दिया सील, शहर में अब वाहनों से होगी फल-सब्जी की आपूर्ति

नए बनाए गए कोविड केयर सेंटर में सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश, दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, ऋषिकेश (श्यामपुर), बंसल होम शिमला बाईपास, होटल रेड फॉक्स देहरादून, आयुर्वेदिक विवि हर्रावाला कैंपस, सिगली हिल्स इंटरनेशनल स्कूल, यूनिसन व‌र्ल्ड स्कूल मसूरी, उत्तरांचल डेंटल कॉलेज डोईवाला, इंडियन पब्लिक स्कूल सहसपुर, हिमालयन आयुर्वेदिक, योग एंड नेचुरल साइंस फतेहपुर टांडा, मानव भारती इंटरनेशनल स्कूल सहसपुर, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तपोवन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: देहरादून दो दिन रहेगा पूर्ण बंद, कोरोना संक्रमित की मौत पर आश्रित को एक लाख की मदद

chat bot
आपका साथी