नीट-यूजी: प्रथम चरण में ही भर गई एमबीबीएस की ज्यादातर सीटें, बीडीएस को लेकर रुझान कम

उत्तराखंड के सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा की ज्यादातर सीटें पहले ही चरण में भर गई हैं। नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग के तहत 83 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। वहीं ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की भी तकरीबन 55 प्रतिशत सीटें भर गई हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 09:58 PM (IST)
नीट-यूजी: प्रथम चरण में ही भर गई एमबीबीएस की ज्यादातर सीटें, बीडीएस को लेकर रुझान कम
नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग के तहत 83 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।

 देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड के सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटा की ज्यादातर सीटें पहले ही चरण में भर गई हैं। नीट-यूजी स्टेट काउंसिलिंग के तहत 83 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। वहीं, ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की भी तकरीबन 55 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। बीडीएस को लेकर रुझान जरूर कम दिखा। प्रदेश के दो डेंटल कॉलेजों में राज्य व ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की 65 फीसद सीट अभी भी खाली हैं।

प्रदेश में तीन सरकारी व दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं। जिनमें एमबीबीएस की 725 सीट हैं। इसके अलावा दो निजी डेंटल कॉलेज हैं। इनमें बीडीएस की 200 सीट हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 85 फीसद सीट स्टेट काउंसिलिंग के माध्यम से भरी जाती हैं। जबकि निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में सभी सीटें स्टेट काउंसिलिंग से भरी जाती हैं। निजी कॉलेजों में 50 फीसद स्टेट कोटा व 50 फीसद ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा होता है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने छह से 13 नवंबर के बीच नीट-यूजी काउंसिलिंग का प्रथम चरण आयोजित किया था। प्रथम चरण में आवंटित सीट पर दाखिले की अंतिम तिथि 18 नवंबर नियत थी। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि एमबीबीएस की अभी 155 सीट रिक्त हैं। जिनमें 87 सीट राज्य कोटा व 68 ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की हैं। जबकि बीडीएस की 130 सीट खाली रह गई हैं। इनमें 67 राज्य कोटा व 63 ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण की काउंसिलिंग के लिए जल्द ही कार्यक्रम जारी किया जाएगा। काउंसिलिंग शेड्यूल के लिए छात्र विवि की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: विकासनगर में सड़क पर पेयजल लाइन ठीक कर खुला छोड़ दिया गड्ढा, दुर्घटना की आशंका बढ़ी

कहां कितनी सीट खाली

राज्य कोटा   एमबीबीएस हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज:16

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज:10 दून मेडिकल कॉलेज:13 श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज:24 हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज:24

बीडीएस

सीमा डेंटल कॉलेज:33 उत्तरांचल डेंटल कॉलेज:34

एमबीबीएस

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज:33 हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज:35

 बीडीएस सीमा डेंटल कॉलेज:21 उत्तरांचल डेंटल कॉलेज:42

(तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सेंट्रल पूल व कश्मीरी विस्थापित के लिए आरक्षित एक-एक सीट भी अभी रिक्त)

यह भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से दून आने-जाने वाले वाहनों को अब चुकाना होगा टोल टैक्स

chat bot
आपका साथी