NEET UG 2020: नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग का इंतजार खत्म, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत काउंसलिंग तीन चरण में आयोजित की जाएगी जिसमें मॉपअप राउंड भी शामिल है।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:11 PM (IST)
NEET UG 2020: नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग का इंतजार खत्म, यहां देखें पूरा शेड्यूल
NEET UG 2020: नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग का इंतजार खत्म।

देहरादून, जेएनएन। नीट-यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत काउंसलिंग तीन चरण में आयोजित की जाएगी, जिसमें मॉपअप राउंड भी शामिल है। मॉपअप राउंड केवल डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेज और एम्स व जिपमर के लिए आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ईएसआइसी कॉलेजों को स्ट्रे वेकेंसी राउंड के तहत भी सीट भरने का अवसर मिलेगा। प्रथम राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। 

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नीट के माध्यम से दाखिले किए जाते हैं। इनमें 15 फीसद सीटों पर ऑल इंडिया काउंसिलिंग के तहत सीट आवंटित की जाती हैं। जबकि डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेज और एम्स और जिपमर में भी दाखिले इसी माध्यम से होते हैं, जिसका जिम्मा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के पास है। काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे (एआइक्यू) की सीटों के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
ऑल इंडिया कोटा और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए सामान्य वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये, जबकि एससी-एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और पीडब्ल्यूडी के लिए 500 रुपये है। वहीं, डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए 5000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देय होगा। 
ये है काउंसलिंग शेड्यूल 
प्रथम राउंड 
पंजीकरण और शुल्क भुगतान-27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक। 
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग-28 अक्टूबर से दो नवंबर तक। 
(च्वाइस लॉकिंग दो नवंबर शाम चार बजे से)। 
सीट आवंटन-5 नवंबर। 
रिपोर्टिंग-6 नवंबर से 12 नवंबर तक। 
द्वितीय राउंड पंजीकरण और शुल्क भुगतान-18 नवंबर से 22 नवंबर तक। 
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग-19 नवंबर से 22 नवंबर तक। 
(च्वाइस लॉकिंग 22 नवंबर शाम तीन बजे से) 
सीट आवंटन-25 नवंबर 
रिपोर्टिंग-26 नवंबर से 2 दिसम्बर तक। 
मॉपअप राउंड (डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेज और एम्स और जिपमर) 
पंजीकरण और शुल्क भुगतान-10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक। 
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग-11 दिसंबर से 14 दिसंबर तक। 
(च्वाइस लॉकिंग 14 दिसंबर शाम तीन बजे से) 
सीट आवंटन-17 दिसम्बर। 
रिपोर्टिंग-18 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक। 
डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी, ईएसआइसी कॉलेजों का स्ट्रे वेकेंसी राउंड-28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक।
chat bot
आपका साथी