देहरादून में 18-44 के टीकाकरण को नौ लाख से अधिक हुए पंजीकरण

जब से 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हुआ है तब से युवाओं की मशक्कत बढ़ गई है। वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद स्लॉट बुक करना पड़ता है। लेकिन बुकिंग खुलते ही चंद सेकेंड में स्लॉट फुल हो जाते हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:31 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:31 AM (IST)
देहरादून में 18-44 के टीकाकरण को नौ लाख से अधिक हुए पंजीकरण
देहरादून के एमकेपी इंटर कॉलेज में वैक्सीन लगाने के दौरान खुशी मनाती महिला।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जब से 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू हुआ है, तब से युवाओं की मशक्कत भी बढ़ गई है। वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराने के बाद स्लॉट बुक करना पड़ता है। लेकिन, बुकिंग खुलते ही चंद सेकेंड में स्लॉट फुल हो जाते हैं। ऐसे में युवाओं को लगातार निराशा हाथ लग रही है।

टीकाकरण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। वर्तमान में टीकाकरण के लिए पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग में इस वर्ग के व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद देहरादून में टीकाकरण कराने वालों की संख्या अधिक के कारण ऐसा हो रहा है। जनपद में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में नौ लाख से अधिक लोग टीकाकरण के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसके मुकाबले प्रतिदिन स्लॉट की संख्या काफी कम है। जल्द ही टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की योजना है। ऐसा होने के बाद स्लॉट बुकिंग में परेशानी नहीं आएगी।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए स्लॉट हर दिन शाम चार बजे खोले जा रहे हैं। इच्छुक लोग उस वक्त पोर्टल पर लॉगइन करें। उन्होंने अपील की कि जिन व्यक्तियों को स्लॉट आवंटित हो रहे हैं, वह अनिवार्य रूप से निश्चित दिवस और केंद्र पर टीकाकरण के लिए पहुंचें।

देहरादून में 18 प्‍लस के टीकाकरण केंद्र

राजकीय एम विद्यालय, ऋषिकेश राजकीय माध्यमिक विद्यालय, देहरादून रोड, ऋषिकेश उत्तराखंड 249201 गणपति वेडिंग प्‍वाइंट भनियावाला, देहरादून, उत्‍तराखंड 248140 जंबो साइट 1-हरिद्वार बाईपास, ब्राह्मणवाला हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून, उत्तराखंड, 248171 जंबो साइट 2-हरिद्वार बाईपास, ब्राह्मणवाला हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून, उत्तराखंड, 248171 जंबो साइट 3-हरिद्वार बाईपास, ब्राह्मणवाला हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून, उत्तराखंड, 248171 ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल गढ़ी कैंट, टपकेश्वर रोड, देहरादून, उत्तराखंड, 248001 एम.के.पी (पी.जी) कॉलेज देहरादून,  10 न्‍यू रोड रेसकोर्स देहरादून, उत्तराखंड 248001 सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर, देहरादून, उत्‍तराखंड, 248007 आशा राम स्कूल विकासनगर, देहरादून, उत्‍तराखंड 248198 चिल्ड्रन पार्क चकराता, देहरादून, उत्‍तराखंड 248123 एमपीजी कॉलेज मसूरी, देहरादून, उत्‍तराखंड 248179 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलाकुई, देहरादून, उत्‍तराखंड 248197 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी, देहरादून, उत्‍तराखंड 248158

पेड  मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, मसूरी डायवर्सन रोड देहरादून, उत्‍तराखंड 248009

यह भी पढ़ें-देहरादून में कोरोना के 61 फीसद मामले मई के 16 दिन में आए

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी