नंधौर टाइगर रिजर्व से नहीं होने देंगे कोई दिक्कत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नंधौर टाइगर रिजर्व से क्षेत्रवासियों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:09 AM (IST)
नंधौर टाइगर रिजर्व से नहीं होने देंगे कोई दिक्कत
नंधौर टाइगर रिजर्व से नहीं होने देंगे कोई दिक्कत
राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नंधौर टाइगर रिजर्व से क्षेत्रवासियों को होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। इस सिलसिले में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से भी बातचीत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत और लालकुंआ विधायक नवीन चंद्र दुम्का की अगुआई में उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नंधौर टाइगर रिजर्व बनने से इससे लगे क्षेत्रों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। विकास कार्य बाधित होने के साथ ही जनता के हक-हकूक भी प्रभावित होंगे। प्रतिनिधिमंडल में पान सिंह मेवाड़ी, कमल दुर्गापाल, मनोज बड़कोटी, अमित आर्य, सुनील वोरा आदि शामिल थे।
chat bot
आपका साथी