राज्यमंत्री रेखा आर्य की बहन की कोरोना से मौत, ऋषिकेश मुक्तिधाम में किया अंतिम संस्कार

उत्तराखंड शासन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य की बड़ी बहन वैजयंती बाला की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ऋषिकेश मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मंत्री रेखा आर्य स्वयं यहां मौजूद रही।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 11:00 PM (IST)
राज्यमंत्री रेखा आर्य की बहन की कोरोना से मौत, ऋषिकेश मुक्तिधाम में किया अंतिम संस्कार
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य की बड़ी बहन वैजयंती बाला की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: उत्तराखंड शासन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रेखा आर्य की बड़ी बहन वैजयंती बाला की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई। इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ऋषिकेश मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मंत्री रेखा आर्य स्वयं यहां मौजूद रही।

एम्स प्रशासन के मुताबिक उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य की बड़ी बहन वैजयंती बाला (51 वर्ष) पत्नी गिरधारी लाल निवासी बरेली उत्तर प्रदेश को बीते 16 अप्रैल को बरेली से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। उन्हें किडनी संबंधित शिकायत थी। एम्स में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। एम्स चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार की अलसुबह उनका निधन हो गया। बहन के निधन की सूचना पाकर मंत्री रेखा आर्य एम्स पहुंची। गुरुवार की शाम गंगा तट मुक्तिधाम में निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप उनका अंतिम संस्कार किया गया। मंत्री रेखा आर्य स्वयं मुक्तिधाम में मौजूद रही।

मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान के तहत बांटे मास्क 

संवाद सूत्र, डोईवाला: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रचिता ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान कार्यक्रम चला रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि भी वितरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाए जाने के साथ हेल्पलाइन भी लांच की गई है। उधर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण ङ्क्षसह रावत ने बताया कि जिला स्तर पर ऋषिकेश, विकासनगर व डोईवाला में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मेरा बूथ कोरोना मुक्त कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आम जनता को जागरूक कर उनसे वैक्सीनेशन कराने की अपील भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी, शिकायतों पर प्रशासन की टीम ने मेडिकल पर मारा छापा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी