स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बढ़ाएं

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए नगर निगम सर्वेक्षण में जनभागीदारी बढ़ाने पर जोर देगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:34 PM (IST)
स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बढ़ाएं
स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बढ़ाएं

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए नगर निगम सर्वेक्षण में जनभागीदारी बढ़ाने पर जोर देगा। नगर निगम ने जनभागीदारी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने की योजना बनाई है।

शनिवार को नगर निगम सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इस मौके पर राज्य मिशन मैनेजर रवि शंकर बिष्ट ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो संसाधन हैं, उन्हें आवश्यकतानुसा बढ़ाना तो है ही, लेकिन उसी में बेहतर करने का प्रयास भी करना है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि कार्यशाला से मिले सुझावों पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने वाले के लिए एक करोड़ की पुरस्कार राशि थी जिसे बढ़ाकर इस बार तीन करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नागरिकों का फीडबैक बढ़ाना विशेष प्राथमिकता में है। इसके लिए स्लोगन, होर्डिंग, पेंटिग के जरिये शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति माहौल बनाया जाएगा। रैलियों का आयोजन करेंगे। स्कूल-कॉलेजों को भी अभियान से जोड़ेंगे। महापौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों का फीडबैक बढ़ाने में पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि शहर के वह लोग, जो स्वच्छता के लिए बेहतर काम कर रहे हैं, उन्हें भी अभियान में जोड़ा जाएगा। कार्यशाला में सहायक नगर आयुक्त ऐलम दास, विनोद लाल, पार्षद राकेश मिया, विजय बडोनी, शकुंतला शर्मा, रीना शर्मा, बीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, सुंदरी कंडवाल, विजय लक्ष्मी शर्मा सहित नगर निगम कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी