एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के पदक विजेता हुए सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विगत दिनों आबूधाबी में आयोजित हुई पांचवी एशियन जु-जित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली शिवानी गुप्ता सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 07:14 PM (IST)
एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के पदक विजेता हुए सम्मानित
एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के पदक विजेता हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विगत दिनों आबूधाबी में आयोजित हुई पांचवी एशियन जु-जित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली शिवानी गुप्ता सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने शिवानी को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10 हजार जबकि अन्य खिलाड़ियों को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।

कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पाल भारती, आदि उपस्थित थे। जबकि शिवानी गुप्ता, विनय जोशी, कमल कुमार, विनोद लखेडा, नव्या पांडे, मुकेश यादव मनदीप कौर आदि खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से भी हर संभव प्रयास किए जा रहा है। विदित हो कि आबूधाबी में हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के छह खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक, चार कांस्य पदक हासिल करते किए थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार जोशी ने कहा है कि सभी विजेता खिलाड़ियों ने वर्ष 2021 में ओलिंपिक काउंसिल आफ एशिया (ओसीए) के नेतृत्व में थाईलैंड चोंगबुरी में आयोजित होने वाली एशियन इंडोर एंड मार्शल आ‌र्ट्स गेम्स 2022 के लिए मजबूत दावेदारी होगी। इस अवसर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की प्रदेश संयोजक सरोज डिमरी, जिला संयोजक कविता शाह, महासचिव विनय कुमार जोशी, ऋषि पाल भारती, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी