आज से कुछ नई शुरुआत, कुछ होंगे बदलाव; यहां देखिए क्या कुछ है खास

मार्च की पहली तारीख आते ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति की उलटी गिनती शुरू हो जाती है और अधूरे कार्यों को निपटाने के साथ सरकारी मशीनरी लक्ष्य पूरे करने में जुट जाती है। हालांकि इस दफा थमे कुछ कार्य शुरू होंगे तो कुछ नए बदलाव भी सामने आएंगे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:05 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:05 AM (IST)
आज से कुछ नई शुरुआत, कुछ होंगे बदलाव; यहां देखिए क्या कुछ है खास
आज से कुछ नई शुरुआत, कुछ होंगे बदलाव; यहां देखिए क्या कुछ है खास।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मार्च की पहली तारीख आते ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति की उलटी गिनती शुरू हो जाती है और अधूरे कार्यों को निपटाने के साथ सरकारी मशीनरी लक्ष्य पूरे करने में जुट जाती है। हालांकि, इस दफा मार्च माह की पहली तारीख में कोरोना संक्रमण में थमे कुछ कार्य शुरू होंगे तो कुछ नए बदलाव भी सामने आएंगे। 

बदलेगा ओपीडी का समय 

सोमवार से दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी का समय बदल जाएगा। चिकित्सक सुबह नौ बजे की बजाय आठ बजे से मरीजों को देखना शुरू करेंगे। ओपीडी दो बजे तक चलेगी। 

पॉलीथिन के इस्तेमाल पर जुर्माना 

आज से शहर में पॉलीथिन का इस्तेमाल करना और पॉलीथिन में सामान बेचना प्रतिबंधित हो जाएगा। ऐसा करने वालों पर नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही शहर में पॉलीथिन की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। 

सीबीएसई की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी आज से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं कोविड-19 को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कराई जाएंगी। इसके लिए सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। 

कॉलेज और विवि में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू 

प्रदेश के सभी 31 राजकीय व निजी विश्वविद्यालय के अलावा 106 राजकीय महाविद्यालयों और 371 निजी शिक्षा संस्थानों में सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए सभी जगह तैयारियां कर ली गई हैं। यहां भी कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। 

पॉलीथिन के प्रयोग पर इतना जुर्माना

उल्लंघनकर्ता,  जुर्माना

उत्पादन करने वाले, पांच लाख रुपये

परिवहन करने वाले, दो लाख रुपये

फुटकर विक्रेता, एक लाख रुपये

व्यक्तिगत उपयोग करने वाले, 100 रुपये

नोट: दोबारा उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि दोगुनी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में सुकून के बीच भी समस्या बनकर उभरे मैदानी जिले, इन चार जिलों में आए कोरोना के ज्‍यादा मामले

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी