महर्षि वाल्मीकि की समाज को अद्भुत देन है रामायण

जागरण संवाददाता ऋषिकेश महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिवस तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:16 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:16 AM (IST)
महर्षि वाल्मीकि की समाज को अद्भुत देन है रामायण
महर्षि वाल्मीकि की समाज को अद्भुत देन है रामायण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

महर्षि वाल्मीकि का जन्मदिवस तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने रामायण से सीख लेने की अपील की।

बुधवार को त्रिवेणी घाट वाल्मीकि समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने की। उन्होंने कहा की ऋषि, संत और महापुरुष किसी धर्म और जाति विशेष वर्ग के नहीं होते। ऐसे महापुरुष समाज और मानव कल्याण के लिए जीवन भर कार्य करते हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने त्रिवेणी घाट पर स्थित वाल्मीकी मंदिर को भव्य बनाए जाने के लिए विधायक निधि से तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल खन्ना, अशोक कुमार, युवा वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष जितेंद्र भारती, पूर्व सभासद विशाल खैरवाल, पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद शिव कुमार गौतम, कुलदीप ममचल, विक्की खेरवाल, गोपाल, राकेश पारछा, सुलेखा वाल्मीकि, संजीव, महेश वाल्मीकि सहित अन्य लोग उपस्थित थे। महर्षि वाल्मीकि के जन्मदिवस पर वाल्मीकि समाज ने महापौर अनीता ममगार्इं को सम्मानित किया। इस अवसर पर त्रिवेणी घाट स्थित वाल्मीकि मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया। महापौर ने महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के आदर्श चरित्र को रामायण के रूप में कलमबद्ध करके संपूर्ण मानवता को धर्म, त्याग और कर्तव्य परायणता की सीख दी है। इस अवसर पर पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, रीना शर्मा, मनीष बनवाल, कमलेश जैन, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, अक्षय खैरवाल, प्रकांत कुमार, नीरज सहरावत, राजपाल ठाकुर, रंजन अंथवाल, राकेश पारछा, विशाल खैरवाल, संजय प्रेम सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

------------

मरीजों ने उठाया निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ

भगवान वाल्मीकि के जन्मदिवस पर जनशक्ति लोक कल्याण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं संजीवनी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के की ओर से एक दिवसीय चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोगियों को निश्शुल्क परामर्श के साथ आवश्यक दवा निश्शुल्क प्रदान की गई। मरीजों की मधुमेह जांच भी की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के फाउंडर अरविद जोशी, सचिव डा. शक्ति जोशी, अध्यक्ष गौरव पंवार, प्राकृतिक चिकित्सक डा. कृष्ण कुमार, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा. मनीष शर्मा आदि ने सेवाएं प्रदान की।

chat bot
आपका साथी