रमजान शुरु होने के साथ ही तरावीह में कोरोना के खात्मे को उठे हाथ

चांद का दीदार मंगलवार को होने के साथ ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो गई। बुधवार को मोमिनों ने पहला रोजा रखा। रात को मस्जिदों में तरावीह में रोजेदारों ने कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी। हालांकि कोरोना के चलते कई मोमिनों ने मस्जिद के बजाय घर पर ही नमाज पढ़ी।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 03:26 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 03:26 PM (IST)
रमजान शुरु होने के साथ ही तरावीह में कोरोना के खात्मे को उठे हाथ
चांद का दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो गई। बुधवार को मोमिनों ने पहला रोजा रखा।

जागरण संवाददाता, देहरादून: चांद का दीदार मंगलवार को होने के साथ ही माह-ए-रमजान की शुरुआत हो गई। बुधवार को मोमिनों ने पहला रोजा रखा। रात को मस्जिदों में तरावीह में रोजेदारों ने कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी। हालांकि, कोरोना के चलते कई मोमिनों ने मस्जिद के बजाय घर पर ही नमाज पढ़ी। 

बुधवार सुबह सुर्योदय से भूखे-प्यासे रोजेदारों ने शाम सूर्यास्त के बाद रात आठ बजे बाद मस्जिद पहुंच कर तरावीह में देश की खुशहाली की दुआ मांगी। वहीं महिलाओं ने घर पर ही इबादत की। उलेमाओं ने मोमिनों से कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन करने की अपील की है। शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने रमजान में मस्जिदों में होने वाली तरावीह के बाद रोजेदारों से सीधे घर जाने की अपील की। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुए रमजान महीने को लेकर रोजेदार भी अपनी तरफ से सावधानी बरत रहे हैं। मस्जिदों में पिछले सालों के मुकाबले सीमित संख्या में ही लोग इबादत को पहुंच रहे हैं। वहीं लोग एक दूसरे से मिलने की बजाय फोन पर कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल के जरिये एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- कुंभ के बीच धर्मनगरी हरिद्वार बनी कोरोना का हॉटस्पॉट, विधायक काजी निजामुद्दीन भी पॉजिटिव

मुकद्दस रमजान 

गुरुवार: १५ अप्रैल 

ज्वक्त-ए-इफ्तार 

ज्शाम: ६:४७ (सुन्नी) 

ज्शाम: ०६:५५ (शिया) 

शुक्रवार: १६ अप्रैल 

यह भी पढ़ें- अमृत योग में होने वाले शाही स्नान के दौरान घाटों पर रही भीड़, अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे श्रद्धालु

खत्‍म-ए-सहरी 

ज्सुबह: ०४:१८ (शिया) 

ज्सुबह: ०४:२४ (सुन्नी) 

यह भी पढ़ें- खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने किया ITBP की अग्रिम चौकियों का दौरा, टिहरी में इंस्टीट्यूट का करेंगे उद्घाटन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी