उत्तराखंड की बेटियां भी देश सेवा में आगे

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वीरभूमि उत्तराखंड की बेटियां भी देश सेवा में आगे हैं। मुख्यमंत्री ने हाल में भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:05 PM (IST)
उत्तराखंड की बेटियां भी देश सेवा में आगे
उत्तराखंड की बेटियां भी देश सेवा में आगे

राज्य ब्यूरो, देहरादून

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वीरभूमि उत्तराखंड की बेटियां भी देश सेवा में आगे हैं। मुख्यमंत्री ने हाल में भारतीय सेना में चयनित लेफ्टिनेंट मालविका रावत को विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मालविका रावत की सफलता से राज्य की बालिकाओं को भारतीय सेना में सम्मिलित होने की प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर लेफ्टिनेंट मालविका के पिता टीएस रावत और माता मंजू रावत भी उपस्थित थीं।

-------

सीएम राहत कोष में दी 1.20 लाख की राशि

राज्य ब्यूरो, देहरादून: कारमन स्कूल डालनवाला देहरादून की ओर से मंगलवार को विधानसभा में 1.20 लाख की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया। इस मौके पर एंग्लो इंडियन विधायक जार्ज आइवान ग्रेगरी मैन और दिलवर सिंह रावत भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी