विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में गड़बड़ाई पेयजल की व्यवस्था

विकासनगर पछवादून के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:24 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:24 AM (IST)
विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में गड़बड़ाई पेयजल की व्यवस्था
विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में गड़बड़ाई पेयजल की व्यवस्था

संवाद सहयोगी, विकासनगर: पछवादून के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया है। रुद्रपुर, हरिपुर-ढकरानी, जीवनगढ़ आदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत दूर करने में जल संस्थान के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं। कई स्थानों पर ग्रामीणों को पानी की पूर्ति के लिए खुद के खर्च पर टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। उधर, पेजयल संबंधी समस्याओं के समाधान के मामले में जल संस्थान के अधिकारियों के पास कोई ठोस जवाब नहीं है।

रुद्रपुर में पिछले एक सप्ताह से पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाने से ग्रामीणों को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पानी के टैंकर मंगाने पड़ रहे हैं। ग्राम निवासी सन्नी सेमवाल, ऋषिराज सेमवाल, राजीव कुकरेती, हेमा, आनंद शर्मा, पवन कुमार का कहना है कि पानी की समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान के क्षेत्रीय अवर अभियंता से बार-बार शिकायत की जा रही है, लेकिन आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही है। उन्होंने जल संस्थान से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। उधर, क्षेत्र के अवर अभियंता आनंद बिष्ट का कहना है पानी की आपूर्ति हाल के दिनों में ही उन्हें जलागम विभाग से हस्तांतरित हुई है। एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान हो जाएगा। उधर, जीवनगढ़, ढकरानी ग्राम पंचायत के हरिपुर, हरबर्टपुर के मित्रलोक कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर ठीक नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं के घरों में नहीं पंहुच रहा है। क्षेत्र निवासी असद आरफी, मोहन सिंह राठौर, अरुण कुमार, मंजीत सिंह, मोहन थापा का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से कम प्रेशर की समस्या क्षेत्रवासियों को परेशान कर रही है। उनका कहना है कि समस्या के संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही है। इसी तहर हरबर्टपुर जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि वह समस्या के बारे में सफाई देना तो दूर फोन तक रिसीव नहीं करते हैं। इसके अलावा विकासनगर जल संस्थान के सहायक अभियंता जयपाल सिंह का कहना है कि जीवनगढ़ में पानी की आपूर्ति के समय बिजली कटौती से समस्या आ रही थी, जो अब ठीक हो गई है।

chat bot
आपका साथी