Vaccination: टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह, हर दिन चार बजे खुलेंगे स्लॉट; देहरादून में ये हैं टीकाकरण केंद्र

कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन का सुरक्षा चक्र लगातार मजबूत होता जा रहा है। टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट खुलते ही चंद मिनटों में ही बुकिंग फुल हो जा रही है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:11 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:11 AM (IST)
Vaccination: टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह, हर दिन चार बजे खुलेंगे स्लॉट; देहरादून में ये हैं टीकाकरण केंद्र
देहरादून में हरिद्वार बायपास स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास बनाए गए सेंटर में वैक्सीन लगवाती युवती।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन का 'सुरक्षा चक्र' लगातार मजबूत होता जा रहा है। टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। इस उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट खुलते ही चंद मिनटों में ही बुकिंग फुल हो जा रही है। मंगलवार को 18 से 44 आयुवर्ग के 17020 व्यक्तियों ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लिया। पिछले दो दिन में इस आयुवर्ग के 31236 लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। 

राज्य में 45 वर्ष से ऊपर वालों का भी टीकाकरण जारी है। इस आयुवर्ग में अब तक चार लाख, 83 हजार, 138 व्यक्तियों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। जबकि 15 लाख, 27 हजार, 68 व्यक्तियों को अभी पहली खुराक लगी है। वहीं फ्रंटलाइन वर्कर में एक लाख, 37 हजार, 408 को पहली व 86 हजार, 132 को दोनों खुराक लग चुकी हैं। इधर, स्वास्थ्य कर्मियों में भी 87 हजार, 592 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं एक लाख, 13 हजार, 605 को पहली डोज दी जा चुकी है। अब तक राज्य में छह लाख, 56 हजार, 862 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। जबकि 18 लाख, 9 हजार, 317 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। 

18-44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण (अब तक) 

ऊधमसिंहनगर: 6307 देहरादून: 3611 हरिद्वार: 3549 पिथौरागढ़: 2030 नैनीताल: 2465 अल्मोड़ा: 1814 बागेश्वर: 1774 रुद्रप्रयाग: 1785 उत्तरकाशी: 1766 टिहरी: 1766 पौड़ी: 1484 चमोली: 1940 चंपावत: 945

हर दिन चार बजे खुलेंगे स्लॉट

देहरादून जनपद में 18-44 वर्ष के लाभार्थियों के लिए स्लॉट बुकिंग का समय निर्धारित कर दिया गया है। हर दिन शाम चार बजे कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवा चुके लाभार्थी स्लॉट बुक करवा पाएंगे। इसके लिए टीकाकरण स्थल, दिनांक एवं समय का चयन लाभार्थी करेगा। हर दिन आगामी टीकाकरण दिवस के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यानी किसी व्यक्ति ने गुरुवार को टीकाकरण करवाना है तो इसके लिए बुधवार शाम कोविन पोर्टल पर स्लॉट उपलब्ध होंगे। 

ये हैं टीकाकरण केंद्र

आशाराम स्कूल विकासनगर ब्लूमिंग बड्स स्कूल गढ़ी कैंट चिल्ड्रन पार्क चकराता गणपति वेडिंग प्वाइंट भानियावाला जंबो साइट (राधा स्वामी सत्संग भवन)-1 जंबो साइट (राधा स्वामी सत्संग भवन)-2 जंबो साइट (राधा स्वामी सत्संग भवन)-3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेलाकुई राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऋषिकेश सनातन मंदिर प्रेमनगर 

यह भी पढ़ें-वैश्विक बाजार से वैक्सीन की खरीद को तैयारी शुरू, सरकार ने पांच सदस्यीय समिति का किया गठन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी