नगर निकाय चुनाव में रिकार्ड मतदान

प्रदेश के 92 में से 84 नगर निकायों में रविवार को हुए मतदान की तस्वीर साफ हो गई है। 69.79 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 03:00 AM (IST)
नगर निकाय चुनाव में रिकार्ड मतदान
नगर निकाय चुनाव में रिकार्ड मतदान

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश के 92 में से 84 नगर निकायों में रविवार को हुए मतदान की तस्वीर साफ हो गई है। 69.79 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछले एक दशक में प्रदेश में तीसरी बार हुए नगर निकाय चुनावों में यह सबसे अधिक मतदान है। ऊधमसिंहनगर जिले में सर्वाधिक 73.77 फीसद वोट पड़े, जबकि अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 58.82 फीसद।

मतदान के बाद रविवार मध्य रात्रि के बाद सभी जिलों से मतदान के आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध हो गए। सभी 84 निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 2353833 है, जिनमें से 1413921 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार पिछले 10 सालों में नगर निकायों में सबसे अधिक मतदान है। उन्होंने बताया कि 2008 के चुनाव में 61.86, 2013 में 65.56 और इस बार 69.79 फीसद मतदान हुआ।

ऊधमसिंहनगर जिले में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 73.77 रहा, जबकि अल्मोड़ा में सबसे कम 58.82 प्रतिशत। अन्य जिलों में हरिद्वार में 72.05, चंपावत में 71.57, नैनीताल में 67.30, पिथौरागढ़ में 63.86, बागेश्वर में 70.00, उत्तरकाशी में 66.84, चमोली में 65.79, टिहरी में 66.01, देहरादून में 68.78, पौड़ी में 70.40 और रुदप्रयाग जिले में 66.64 लोगों ने वोट डाले।

chat bot
आपका साथी