HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के 8390 मामले, 118 संक्रमितों की हुई मौत

HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 8390 नए मामले सामने आए हैं जबकि 118 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 4771 ठीक हुए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:58 PM (IST)
HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के 8390 मामले, 118 संक्रमितों की हुई मौत
अब अपना प्रदेश सर्वाधिक संक्रमण दर वाले देश के शीर्ष 20 राज्यों में शुमार हो गया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News सरकारी व्यवस्था को चुनौती देते हुए कोरोना का संक्रमण बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 8390 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना से 118 व्यक्तियों की मौत भी हो गई। संक्रमण दर भी अब 20 से ऊपर बनी हुई और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा 21.34 फीसद रहा है। रुद्रप्रयाग व ऊधमसिंह नगर में संक्रमण दर सर्वाधिक क्रमश: 33.95 व 32.62 फीसद रही। सबसे कम संक्रमण दर अल्मोड़ा में सात फीसद दर्ज की गई और 8.56 फीसद के साथ दूसरे नंबर पर हरिद्वार रहा। हालांकि, हरिद्वार की संक्रमण दर पर विश्लेषक लगातार सवाल उठा रहे हैं और ऑडिट की मांग कर रहे हैं।

प्रदेश में अब तक 2.38 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3548 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अब तक 1.58 लाख लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में 71 हजार, 174 एक्टिव केस हैं। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि कोरोना से मृत्यु की दर एक फीसद की चेतावनी सीमा को पार कर 1.49 फीसद पर आ गई है। यह वह चुनौती है, जिससे निपटने के सभी प्रयास अब तक फेल साबित हुए हैं। चिंता की बात यह भी है कि अब पर्वतीय जिलों में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। 

शनिवार को कोरोना की यह रही स्थिति

जिला, सैंपल, संक्रमित, संक्रमण दर

रुद्रप्रयाग, 798, 271, 33.95

ऊधमसिंह नगर, 3552, 1159, 32.62

देहरादून, 10742, 3430, 31.93

बागेश्वर, 780, 237, 30.38

नैनीताल, 2151, 636, 29.56

चंपावत, 1202, 322, 26.78

टिहरी, 1586, 424, 26.73

पौड़ी, 1004, 203, 20.21

चमोली, 1167, 175, 14.99

उत्तरकाशी, 1916, 266, 13.88

पिथौरागढ़, 1744, 208, 11.92

हरिद्वार, 9477, 812, 8.56

अल्मोड़ा, 3191, 247, 07

प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना संक्रमण के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती

प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा कोरोना वायरस के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं। उन्हें बुखार व खांसी की शिकायत है। फिलहाल सांस लेने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे एम्स ऋषिकेश लाया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है।

उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से सुंदरलाल बहुगुणा को बुखार व खांसी की शिकायत थी। उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि सुंदरलाल बहुगुणा को अभी सांस लेने में कोई परेशानी नहीं आ रही है। उनकी स्थिति सामान्य है और उनकी अन्य स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है।

 यह भी पढ़ें-HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 9642 मामले, 137 की मौत; 67 हजार के पार एक्टिव केस

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी