HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए मामले

HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News सरकारी व्यवस्था को चुनौती देते हुए कोरोना का संक्रमण बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 8390 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कोरोना से 118 व्यक्तियों की मौत भी हो गई।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:06 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:28 PM (IST)
HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में 180 संक्रमितों की मौत, 5890 नए मामले
LIVE Uttarakhand COVID 19 Cases News: कोरोना का संक्रमण बेकाबू रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या ने रविवार राहत दी। प्रदेश में 5890 नए मामले आए हैं। कुछ दिन पहले जहां नए मामले दस हजार के करीब पहुंच गए थे, ये संख्या कुछ हद तक सुकून देने वाली है। जांच में सुस्ती जरूर चिंता बढ़ा रही है। वहीं मरने वालों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है। बल्कि अब आंकड़ा और तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमित 180 मरीजों ने और दम तोड़ दिया है। यह एक दिन में मौत का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी और सरकारी लैब से 26713 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 20823 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सैंपल पॉजिटिविटी दर 22.05 रही है। देहरादून में सबसे ज्यादा 2419 मामले आए हैं, जबकि सबसे कम पांच मामले बागेश्वर में आए हैं। बागेश्वर में संक्रमण दर भी एक फीसद से नीचे रही है। संक्रमण दर के लिहाज से ऊधमसिंहनगर शीर्ष पर है। यहां जांच कराने वाले करीब 46 फीसद लोग पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में भी संक्रमण दर में उछाल दिखा है। वहीं नौ पहाड़ी जिलों में पांच में संक्रमण दर पंद्रह फीसद से ऊपर है। 

जांच की सुस्ती का आलम ये है कि प्रदेश के चार जनपद ऐसे हैं जहां जांच की संख्या हजार से भी नीचे है। इनमें मैदानी जिला नैनीताल भी शामिल है। वहीं, पांच जिलों में डेढ़ हजार या उससे कम सैंपल की जांच हुई है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख 44 हजार 273 मामले आए हैं, जिनमें एक लाख 61 हजार 634 स्वस्थ हो गए हैं। फिलवक्त राज्य में 74114 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3728 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

ये रही स्थिति 

जिला-जांच-मामले-संक्रमण दर 

अल्मोड़ा: 1715, 80,4.66

बागेश्वर: 872,05,0.57

चमोली: 1505, 229, 15.21

चंपावत: 810, 73, 9.01

देहरादून: 8159, 2419, 29.64

हरिद्वार: 4278, 733, 17.13

नैनीताल: 729, 232, 31.8 

पौड़ी: 1235,272,22.02

पिथौरागढ़: 1042,215,20.63

रुद्रप्रयाग: 856,73,8.52

टिहरी: 1503,415,27.61

ऊधमसिंहनगर: 2007,919,45.78

उत्तरकाशी: 1203,225,18.70

यह भी पढ़ें- HIGHLIGHTS Uttarakhand COVID 19 Cases News: उत्तराखंड में कोरोना के 8390 मामले, 118 संक्रमितों की हुई मौत

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी