उत्तराखंड में 77 फीसद कम बारिश से रबी की फसल पर 'खतरा'

अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इससे एक ओर तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं रबी की फसल पर खतरा मंडरा रहा है। अगले दो सप्ताह के भीतर एक से दो दौर की अच्छी बारिश न हुई तो फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:30 AM (IST)
उत्तराखंड में 77 फीसद कम बारिश से रबी की फसल पर 'खतरा'
उत्तराखंड में 77 फीसद कम बारिश से रबी की फसल पर 'खतरा'।

विजय जोशी, देहरादून। उत्तराखंड में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इससे एक ओर तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं, रबी की फसल पर खतरा मंडरा रहा है। अगले दो सप्ताह के भीतर एक से दो दौर की अच्छी बारिश न हुई तो फसल के उत्पादन और गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसको लेकर किसानों के माथे पर शिकन नजर आने लगी है। 

हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिन में प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मानसून सीजन में सामान्य से 20 फीसद कम बारिश होने के बाद शीतकाल में अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन हुआ मेघों की बेरुखी और बढ़ गई। इसके बाद से बारिश सामान्य से आधी भी नहीं हुई। अक्टूबर से दिसंबर तक सामान्य से 77 फीसद कम बारिश हुई है। 

27 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान 

दून में पिछले दस साल में पहली बार जनवरी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री पहुंचा, जबकि जनवरी का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी 28.6 डिग्री सेल्सियस वर्ष 2009 में दर्ज किया गया था। 

कृषि विभाग के निदेशक गौरीशंकर ने बताया कि बारिश कम जरूर हुई है, लेकिन अभी जनवरी अंत और फरवरी में बारिश की उम्मीद है। एक से दो दौर की बारिश से ही किसानों की चिंता दूर हो जाएगी। अभी तक रबी की फसल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है। 

उत्तराखंड में बारिश की स्थिति

माह, सामान्य बारिश, वास्तविक बारिश, अंतर

अक्टूबर, 30.30, 0.1, -99

नवंबर, 7.2, 9.6, 34

दिसंबर, 18.0, 8.1, -55

कुल, 60.50, 17.8, -77

(नोट: बारिश मिलीमीटर में और अंतर फीसद में है।)

उत्तरखंड में रबी की फसल का रकबा

फसल, क्षेत्रफल

गेहूं, 342000

जौ, 18500

चना, 670

मटर, 6200

मसूर, 10200

लाही/ सरसों, 13150

आलू (रबी), 5000

प्याज, 3450

(नोट: क्षेत्रफल हेक्टेयर में है और परिवर्तनशील है।)

यह भी पढ़ें- विकासनगर में कोहरे से प्रभावित हो रही दिनचर्या, फसलों को भी हो रहा नुकसान

chat bot
आपका साथी