खिलाड़ी हारता नहीं जीतता और सीखता है

विकासनगर राजकीय इंटर कालेज छरबा में सहसपुर न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुभ्भ में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:58 PM (IST)
खिलाड़ी हारता नहीं जीतता और सीखता है
खिलाड़ी हारता नहीं जीतता और सीखता है

जागरण संवाददाता, विकासनगर: राजकीय इंटर कालेज छरबा में सहसपुर न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ की दो दिवसीय प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। समापन समारोह में खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान छरबा आमिर खान ने कहा कि खिलाड़ी कभी भी हारते नहीं है वह या तो जीतते हैं या फिर उस प्रतियोगिता से कुछ ना कुछ सीखते हैं। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने कहा जिन प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किए हैं, उनका प्रयास सराहनीय है। ब्लाक स्तरीय टीम में जिनका चयन किया गया है। वह सभी लगातार मेहनत करते रहेंगे और ब्लाक में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जगदीश सिंह चौहान ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए। इसमें अनुशासन का अत्यधिक महत्व होता है। क्रीड़ा प्रभारी अनुज कुमार ने कहा परिश्रम से ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हमें खेलों के नियमों की जानकारी होनी चाहिए, तभी जाकर हम नियमित परिश्रम कर मेडल प्राप्त कर सकते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि खेल महाकुंभ में जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 700, 500 व 300 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, खो खो में न्याय पंचायत के अंडर 14 बालक और बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मुन्ना खान, मनमोहन सिंह चौहान, डीडी भट्ट, गिरीश चंद्र गौड़, शिवचरण बडोनी, प्रेम प्रकाश शुक्ला, मनोज राणा, महेश कुमार ओझा, विनोद कुमार पाठक, शिवप्रसाद खंतवाल, राजेंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, अंकुश चौहान, शिवम, आयुष, पायल, आयशा, अर्शीखजान सिंह, गोपाल सिंह, मंजुला, नीलम, आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी