किराये के कमरे से चोरी में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 150 ग्राम चरस के साथ एक धरा

किराये के कमरे से सामान चोरी होने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र कोठियाल ने पुलिस को बताया कि वह घोसी गली निवासी दयावंती के मकान पर लंबे समय से किराये पर रह रहे हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 05:13 PM (IST)
किराये के कमरे से चोरी में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 150 ग्राम चरस के साथ एक धरा
किराये के कमरे से चोरी में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

जागरण संवाददाता, देहरादून।  किराये के कमरे से सामान चोरी होने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र कोठियाल ने पुलिस को बताया कि वह घोसी गली निवासी दयावंती के मकान पर लंबे समय से किराये पर रह रहे हैं। कुछ समय पहले वह गाजियाबाद गए थे। 17 फरवरी को जब वह देहरादून लौटे तो कमरे का ताला टूटा मिला। इंस्पेक्टर एसएस नेगी ने बताया कि आरोपित अर्जुन शर्मा, दयावंती व संजीव शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

150 ग्राम चरस के साथ एक धरा

पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 150 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को चंद्रबनी रोड से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शनिवार देर रात को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई। आरोपित की पहचान विजयपाल निवासी ग्राम बिहारीगढ़ के रूप में हुई है। 

संपत्ति बेचकर नहीं दिया कब्जा चार नामजद

नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने संपत्ति विवाद में महिला आयोग के निर्देश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अजबपुरकलां निवासी साधना शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी कि उन्होंने वर्ष 2016 में दो मंजिला भवन अशोक विहार, अजबपुरकलां में बलवीर बिष्ट से खरीदा था। मकान के प्रथम तल पर अभी भी बलवीर बिष्ट ने परिवार समेत कब्जा किया हुआ है।

इस संबंध में कोर्ट में केस चल रहा है, लेकिन आरोपित केस वापस लेने का दबाव बना रहा है और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बलवीर बिष्ट, उनकी पत्नी सरस्वती देवी, पुत्र शुभम व पुत्री दीपांजलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें- चोरी के लिए महिला के कान का पर्दा फाड़ा, आठ माह बाद मुकदमा; जानिए क्‍या है पूरा मामला

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी