ऋषिकेश में ईजी डे सहित छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तीर्थनगरी क्षेत्र में कई लोग अपने स्वार्थ की खातिर आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाया। ईजी डे सहित छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:17 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:17 PM (IST)
ऋषिकेश में ईजी डे सहित छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ऋषिकेश में ईजी डे सहित छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तीर्थनगरी क्षेत्र में कोरोना संकरण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बावजूद कई लोग अपने स्वार्थ की खातिर आमजन की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। कोविड कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाया। इजी-डे सहित छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

कोविड कर्फ्यू के दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. वाईएस रावत ने समस्त थाना प्रभारी को आदेशित किया था। पुलिस इस मामले में नियमित अभियान भी चला रही है। पुलिस की अब तक की कार्रवाई चालान तक सीमित थी। शुक्रवार को पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने स्वयं पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए इजीडे सहित छह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिछले कई दिनों से इंटरनेट मीडिया के अतिरिक्त सार्वजनिक मुनादी करके व्यापारियों को गाइडलाइन और कोविड कर्फ्यू की जानकारी दी जा रही है। फिर भी कई व्यापारी नियम तोड़ने पर आमदा है। बुधवार की दोपहर ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि वंशिक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर संचालक बलराम निवासी मायाकुंड ऋषिकेश, निसार बिस्तर भंडार संचालक निसार अहमद निवासी भरत मंदिर मार्ग ऋषिकेश, राम सिंह एंड संस संचालक विजय कुमार प्रसाद हॉस्पिटल के सामने ऋषिकेश, देहरादून रोड स्थित इजी-डे मार्ट संचालक मुकेश प्रसाद निवासी गली नंबर 14 आदर्श ग्राम ऋषिकेश, पूजा सीट कवर कार श्रंगार संचालक शेखर श्रीवास्तव निवासी गली नंबर दो गंगा नगर ऋषिकेश, आरके सूरी एंड कंपनी संचालक प्रवीण कुमार निवासी गली नंबर चार मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाते हुए बिना मास्क, शारीरिक दूरी का उल्लंघन व अनावश्यक घूमने वाले चालकों के वाहनों को सीज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-VIDEO: देहरादून में कांस्टेबल को चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवकों ने मारी टक्कर, वीडियो हुआ वायरल

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी