कोरोनाकाल में 40 फीसद घटी रजिस्ट्रियां, राजस्व 38 फीसद गिरा; पढ़ि‍ए पूरी खबर

कोरोना महामारी ने दून में संपत्ति की खरीद-फरोख्त को भी प्रभावित किया है। इस वर्ष लॉकडाउन के चलते 20 मार्च से सात मई तक उप निबंधक (भूमि) कार्यालय बंद रहे। आठ मई से कार्यालय खुले मगर संपत्ति की खरीद-फरोख्त कम रही।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 08:28 AM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 08:28 AM (IST)
कोरोनाकाल में 40 फीसद घटी रजिस्ट्रियां, राजस्व 38 फीसद गिरा; पढ़ि‍ए पूरी खबर
कोरोना महामारी ने दून में संपत्ति की खरीद-फरोख्त को भी प्रभावित किया है।

देहरादून, सुमन सेमवाल। कोरोना महामारी ने दून में संपत्ति की खरीद-फरोख्त को भी प्रभावित किया है। इस वर्ष लॉकडाउन के चलते 20 मार्च से सात मई तक उप निबंधक (भूमि) कार्यालय बंद रहे। आठ मई से कार्यालय खुले, मगर संपत्ति की खरीद-फरोख्त कम रही। लिहाजा, पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष अप्रैल से सितंबर के बीच 40.32 फीसद कम रजिस्ट्री हुईं। इससे राजस्व में भी 38.14 फीसद की कमी आई है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से सितंबर तक जिले में 31 हजार 253 रजिस्टियां हुई थीं। इससे सरकार को 255 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 की बात करें तो अप्रैल से सितंबर के बीच रजिस्टियों की संख्या 18 हजार 651 रह गई। यानी रजिस्टियों की संख्या में 12 हजार से ज्यादा की कमी आई। इनसे 158 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 97.62 करोड़ रुपये कम है।

अब खरीद-फरोख्त बढ़ने की उम्मीद

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अभी कई माह शेष हैं। उम्मीद है कि अब संपत्ति की खरीद-फरोख्त बढ़ेगी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के अनुसार लॉकडाउन हटने के बाद यानी आठ मई को उप निबंधक कार्यालय खुलने से सितंबर तक का आकलन करें तो पिछले वर्ष के मुकाबले राजस्व में 21 फीसद की कमी रह जाती है। जबकि, रजिस्टियों की संख्या में 25 फीसद की कमी आई है।

देहरादून में इस साल रजिस्ट्रियों की स्थिति माह, रजिस्ट्री, राजस्व (करोड़ रु. में) जनवरी, 4997, 42.37 फरवरी, 5407, 45.62 मार्च, 2194, 19.73 अप्रैल, लॉकडाउन मई, 1282, 24.52 जून, 2935, 26.15 जुलाई, 4809, 41.37 अगस्त, 5097, 41.61 सितंबर, 4528, 36.07

 यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पलायन थमेगा और बरकरार रहेगी गांवों की रौनक, जानिए कैसे

chat bot
आपका साथी