लालढाग-चिलरखाल मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने लालढाग-चिलरखाल सड़क मार्ग के निर्माण के लिए अधिकारियों को व्यवहारिक प्रस्ताव एवं कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:48 PM (IST)
लालढाग-चिलरखाल मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश
लालढाग-चिलरखाल मार्ग का प्रस्ताव बनाने के निर्देश

राज्य ब्यूरो, देहरादून

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने लालढाग-चिलरखाल सड़क मार्ग के निर्माण के लिए अधिकारियों को व्यवहारिक प्रस्ताव एवं कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को वन मंत्री हरक सिंह रावत ने लालढाग-चिलरखाल मोटर मार्ग के पुनरीक्षित आगणन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के हित और सहूलियत के लिए इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य अति आवश्यक है। यह देहरादून व हरिद्वार को कोटद्वार से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण लिंक मार्ग है। उन्होंने कहा कि मार्ग में पड़ने वाले पुल की लंबाई और चौड़ाई का फिर से आकलन किया जाए। इस संबंध में केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश लेकर शिथिलीकरण की कार्यवाही कर कार्य को तुरंत प्रारंभ किया जाए।

बैठक में प्रमुख वन संरक्षक आर भरतरी, नोडल अधिकारी वन डीजेके शर्मा, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, वन संरक्षक पीके पात्रो, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व अमित वर्मा एवं अधीशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी