लैब टेक्नीशियन भर्ती की आवेदन तिथि फिर बढ़ी, उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 306 पद पर जारी की है भर्ती की विज्ञप्ति

उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कालेज में लैब टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यह दूसरी बार है जब आवेदन तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी जिसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 04:05 PM (IST)
लैब टेक्नीशियन भर्ती की आवेदन तिथि फिर बढ़ी,  उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 306 पद पर जारी की है भर्ती की विज्ञप्ति
लैब टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड ने राजकीय मेडिकल कालेज में लैब टेक्नीशियन की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यह दूसरी बार है जब आवेदन तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी, जिसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल और मेडिकल फैकल्टी से एनओसी में हो रही देरी के कारण काफी संख्या में युवा आवेदन नहीं कर पाए हैं।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने समूह 'ग' के अंतर्गत टेक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पद पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। इनमें लैब टेक्नीशियन के 104, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 63, ओटी टेक्नीशियन के 62, रेडियोग्राफिक्स टेक्नीशियन के 34, डेंटल टेक्नीशियन के 16, आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के आठ, फिजियोथेरेपिस्ट के छह, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन के पांच, ईसीजी टेक्नीशियन के चार और आडियोमेट्री टेक्नीशियन व रिफ्रेक्शनिस्ट के दो-दो पद हैं। बड़ी संख्या में राज्य के बाहर के युवाओं के पंजीकरण को देखते हुए उत्तर प्रदेश से पंजीकरण स्थानांतरित कराने की छूट दी गई है। पैरामेडिकल काउंसिल और मेडिकल फैकल्टी में 300 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण स्थानांतरित करने के लिए आवेदन किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश से अभी तक उन्हें एनओसी नहीं मिल पाई है। इस वजह से वह आवेदन नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड में निकट भविष्‍य में रास्ता भटके ट्रैकर और पर्वतारोहियों को ढूंढना होगा आसान, की जाएगी यह व्यवस्था

उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार मुकेश कुमार राय और मेडिकल फैकल्टी के सचिव व रजिस्ट्रार डा. राजन ने बताया कि युवाओं की ओर से जैसे-जैसे पंजीकरण स्थानांतरित करने के लिए आवेदन किए जा रहे हैं, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश से एनओसी मांगी जा रही है। कुछ युवाओं की एनओसी मिल गई है, जबकि कुछ की अभी तक नहीं मिल पाई है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश से समन्वय किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Vijayadashami 2021: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी आज, यहां दहन होगा सबसे ऊंचा पुतला

chat bot
आपका साथी