कबड्डी में कुन्ना-डागूरा व खो-खो में राइंका सावड़ा विजयी

चकराता खेल महाकुंभ के तहत चकराता ब्लाक के न्याय पंचायत भंद्रोली से जुड़े राजकीय इंटर कालेज सावड़ा और कालसी प्रखंड के कुन्ना डागुरा में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:38 PM (IST)
कबड्डी में कुन्ना-डागूरा व खो-खो में राइंका सावड़ा विजयी
कबड्डी में कुन्ना-डागूरा व खो-खो में राइंका सावड़ा विजयी

संवाद सूत्र, चकराता: खेल महाकुंभ के तहत चकराता ब्लाक के न्याय पंचायत भंद्रोली से जुड़े राजकीय इंटर कालेज सावड़ा और कालसी प्रखंड के राजकीय इंटर कालेज कुन्ना-डागूरा में क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक वर्ग के अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज खरोड़ा, खो-खो में राजकीय इंटर कालेज सावड़ा और बालिका वर्ग कबड्डी में राजकीय इंटर कालेज कुन्ना-डागूरा की टीम विजेता रही।

चकराता ब्लाक से जुड़े न्याय पंचायत भंद्रोली के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सावड़ा में खेल महाकुंभ-2021 के तहत विभिन्न विद्यालयों की प्रतियोगिता हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपत त्यागी, एसएमसी अध्यक्ष जीत सिंह नेगी व पीटीए अध्यक्ष कृपाल सिंह ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर शुरुआत कराया। न्याय पंचायत स्तरीय अंडर-14 कबड्डी में राइंका खरोड़ा, वालीबाल में राइंका चिल्हाड़ व खो-खो में राइंका सावड़ा की टीम विजेता रही। इसके अलावा बालिका वर्ग कबड्डी में राइंका सावड़ा, गोला फेंक बालक वर्ग में राइंका चिल्हाड़, सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में राइंका खरोड़ा और लंबी कूद बालिका वर्ग में राइंका सावड़ा ने बाजी मारी। कालसी प्रखंड से जुड़े न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन राइंका कुन्ना-डागूरा में चल रहा है। इसमें मेजबान राइंका कुन्ना-डागूरा के अलावा राइंका नगेऊ खेत, राउमावि मटियावा, राउमावि हयौ-टगरी समेत आसपास के अन्य विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर-14 कबड्डी बालक वर्ग में राइंका नगेऊ खेत और बालिका वर्ग कबड्डी में राइंका कुन्ना-डागूरा की टीम विजेता रही। राउमावि हयौ टगरी की टीम को दूसरे स्थान मिला। खेल प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविद सिंह रावत और प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए। इससे छात्र-छात्राओं के जीवन में मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होगा। सावड़ा व कुन्ना-डागूरा में प्रधानाचार्य ने मेधावी खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चौहान, पूर्व पीटीए अध्यक्ष धन सिंह, साधू सिंह, उमराव सिंह, सतीश कुमार, लक्ष्मण सिंह, उमेश सिंह, मंजू जोशी, खजान सिंह चौहान, नागेंद्र कुमार, दिनेश सिंह चौहान, किशन सिंह, विरेंद्र सिंह चौहान, रुचि पंवार असवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी