हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए 9.55 करोड़ स्वीकृत

महाकुंभ की तैयारियों में केंद्र से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में हरिद्वार में चार निर्माण कार्यों के लिए 9.55 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 02:47 PM (IST)
हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए 9.55 करोड़ स्वीकृत
हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए 9.55 करोड़ स्वीकृत

देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार ने अब विभिन्न कार्यों को तेजी से पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस कड़ी में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में हरिद्वार में चार निर्माण कार्यों के लिए 9.55 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। साथ ही इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में 3.83 करोड़ की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।

हरिद्वार में जनवरी 2021 से महाकुंभ का आयोजन होना है। ऐसे में सरकार के सामने कम समय में सुविधाएं जुटाने के मद्देनजर निर्माण कार्यों को वक्त पर पूरा करने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, महाकुंभ के दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से पर्याप्त धनराशि मुहैया कराने का आग्रह किया है। यही नहीं, सरकार ने नीति आयोग में भी दस्तक दी है। वहीं, केंद्र ने भी महाकुंभ के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा राज्य को दिया है।

इसे देखते हुए अब निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने पर सरकार ने फोकस किया है। इस क्रम में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत छह विभिन्न कार्यों के लिए सोमवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि जल्द ही अन्य कार्यों के लिए भी धनराशि जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 35.80 करोड़ रुपये हुए मंजूर

इन कार्यों के लिए मंजूरी कार्य, आगणित राशि, प्रथम किश्त (लाख रु.) औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस चौकी, अभिसूचना इकाई, ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण के लिए, 246.68, 99.00 एसआइटीसी व डीजी सेट कार्य , 157.94, 63.00 एटीसी हरिद्वार में मेस निर्माण, 279.12, 112.00 पीएसी और पुलिस के लिए मेस निर्माण,  271.59, 109.00

यह भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी