जानिए देहरादून में 28 नवंबर 2020 को क्‍या कुछ है खास, हर एक आयोजन पर रखें नजर

Events In Dehradun on 28 November 2020 देहरादून में 28 नवंबर 2020 को भी कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:39 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:39 AM (IST)
जानिए देहरादून में 28 नवंबर 2020 को क्‍या कुछ है खास, हर एक आयोजन पर रखें नजर
जानिए देहरादून में 28 नवंबर 2020 को क्‍या कुछ है खास।

देहरादून, जेएनएन। Events In Dehradun on 28 November 2020 देहरादून में 28 नवंबर 2020 को भी कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। मुंबई हमले में शहीद हुए हवलदार गजेंद्र सिंह को क्षेत्रीय कल्याण समिति श्रद्धांजलि देगी। वहीं, ऋषिकेश में बैकुंठ चतुर्दशी पर गंगा स्नान। इसके अलावा विकासनगर में कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।      

देहरादून में खास 

- भाजपा के प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का दौरा आज से। 

-मुंबई हमले में शहीद हुए हवलदार गजेंद्र सिंह बिष्ट को क्षेत्रीय कल्याण समिति की ओर से दी जाएगी श्रद्धांजलि। इसके बाद गणेशपुर में शहीद की माता को किया जाएगा सम्मानित। 

-नवजात के डीएनए मामले में महिला की बाल आयोग में सुनवाई, दोपहर बाद तीन बजे। 

-कालिका माता मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा, दोपहर तीन बजे। 

ऋषिकेश में खास 

-बैकुंठ चतुर्दशी पर गंगा स्नान। 

-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ढालवाला में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम। 

-राजीव ग्राम ढालवाला में कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ। 

-नेपाली फार्म तिराहे पर प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा (सांसद) के स्वागत का कार्यक्रम। 

विकासनगर में खास 

-कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान। 

यह भी पढ़ें: देहरादून शहर की गतिविधि : जानिए आपके शहर देहरादून में 26 नवंबर 2020 को क्‍या हो रहा है खास आयोजन 

chat bot
आपका साथी