किसान आंदोलन को धार देने के लिए 14 मार्च को डोईवाला में किसान महापंचायत, पहुंचेंगे राकेश टिकैत

देश में चल रहे किसानों के आंदोलन को धार देने के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 14 मार्च को डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न किसान संगठन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 02:35 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 02:59 PM (IST)
किसान आंदोलन को धार देने के लिए 14 मार्च को डोईवाला में किसान महापंचायत, पहुंचेंगे राकेश टिकैत
किसान आंदोलन को धार देने के लिए 14 मार्च को डोईवाला में किसान महापंचायत। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, डोईवाला। देश में चल रहे किसानों के आंदोलन को धार देने के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 14 मार्च को डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में किसान महापंचायत करने जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न किसान संगठन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। 

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में वह किसानों को लामबंद करने के लिए राकेश टिकैत डोईवाला विधानसभ क्षेत्र में किसानों की महापंचायत को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। केशवपुरी बस्ती (डोईवाला) मेला ग्राउंड में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए बुधवार को किसान नेता ताजेंद्र सिंह, हरेंद्र बालियान, सागर मनवाल, गुरिंदर सिंह, उमेद बोरा, जगीर सिंह, सरजीत सिंह, प्रिंस आदि किसानों ने चर्चा करने के साथ उप जिला अधिकारी को इस बाबत सूचना भी दी गई। डोईवाला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह व पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह ने बताया कि महापंचायत में आने वाले किसानों के लिए लंगर हॉल में खाने पीने की व्यवस्था की जाएगी। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

यह भी पढ़ें- टिकैत बोले, उत्तराखंड में विकास कार्य शून्य, जैविक राज्‍य का सपना भी अधूरा

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी