Kedarnath Heli Service: डीजीसीए के सर्वे पर टिकी केदारनाथ हेली सेवा, Survey के बाद ही शुरू होगी यात्रियों की बुकिंग

Kedarnath Heli Service चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही केदारनाथ में हेली सेवा को लेकर नजरें टिकी हैं। यह हेली सेवा डायरेक्टर जनरल सिविल एविशन कार्यालय के सर्वे के बाद ही शुरू होगी। बरसात के कारण अभी डीजीसीए की टीम केदारनाथ में सर्वे के लिए नहीं आ सकी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 03:08 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:42 PM (IST)
Kedarnath Heli Service: डीजीसीए के सर्वे पर टिकी केदारनाथ हेली सेवा, Survey के बाद ही शुरू होगी यात्रियों की बुकिंग
Kedarnath Heli Service: डीजीसीए के सर्वे पर टिकी केदारनाथ हेली सेवा।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Kedarnath Heli Service उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही केदारनाथ में हेली सेवा को लेकर नजरें टिकी हैं। यह हेली सेवा डायरेक्टर जनरल सिविल एविशन कार्यालय के सर्वे के बाद ही शुरू होगी। बरसात के कारण अभी डीजीसीए की टीम केदारनाथ में सर्वे के लिए नहीं आ सकी है। यही कारण है कि एक अक्टूबर से हेली सेवा शुरू करने की तिथि तय करने के बावजूद यूकाडा ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है।

प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इस अवधि में बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ के दर्शन को आते हैं। केदारनाथ के लिए हेली सेवा के जरिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक पहुंचते हैं। इस वर्ष यह हेली सेवा शुरू नहीं हो पाई है। इसका कारण यह कि अभी डीजीसीए ने हेलीपैड का निरीक्षण नहीं किया है। इसके बाद यह सेवा शुरू होगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने केदारनाथ के लिए हेली सेवा शुरू करने की संभावित तिथि एक अक्टूबर रखी है।

हेली सेवा के जरिये आने वाले यात्रियों को भी दर्शन का मौका मिल सके, इसके लिए यूकाडा ने देवस्थानम बोर्ड से प्रतिदिन 200 यात्रियों का कोटा तय करने का अनुरोध किया है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि हेली सेवा शुरू करने के लिए अभी डीजीसीए का सर्वे होना है। इसके बाद ही हेली सेवा शुरू होगी। एक अक्टूबर से पहले डीजीसीए से अनुमति मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि डीजीसीए का सर्वे पूरा होने के बाद ही हेली सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू की जाएगी।

सचिवालय की डिजिटल डायरेक्टरी लांच

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय संघ और एनआइसी द्वारा विकसित सचिवालय डायरेक्टरी मोबाइल एप लांच किया। इस एप में सचिवालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के फोन नंबर हैं। मुख्यमंत्री ने इसे एक अच्छी पहल बताया। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मोबाइल एप से कार्मिकों को काफी सहूलियत मिलेगी। बताया गया कि इस एप में सभी अधिकारियों के फोन नंबर, वर्तमान तैनाती स्थान, ईमेल व अन्य जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। यहां तक कि इसके जरिये मेल भी की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: आठ घंटे से ज्यादा वाहन नहीं चला सकता चालक, नियमों का पालन न करना पड़ेगा भारी

इस दौरान सचिवालय संघ ने गोल्डन कार्ड और टोल प्लाजा में कर्मचारियों के सामने आ रही समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने संघ को इन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा, बची सिंह बिष्ट, जगदंबा प्रसाद मैखुरी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह, पहले दिन 19 हजार ई-पास जारी; फिलहाल 15 अक्टूबर तक की ही बुकिंग

chat bot
आपका साथी