रणजी ट्रॉफी 2019: उत्तराखंड को जीत के लिए 385 रनों की दरकार, जानिए दूसरे दिन का स्कोर

उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी टेस्ट मैच में उत्तराखंड को जीत के लिए 385 रनों की दरकार है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 08:47 PM (IST)
रणजी ट्रॉफी 2019: उत्तराखंड को जीत के लिए 385 रनों की दरकार, जानिए दूसरे दिन का स्कोर
रणजी ट्रॉफी 2019: उत्तराखंड को जीत के लिए 385 रनों की दरकार, जानिए दूसरे दिन का स्कोर

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी टेस्ट मैच में उत्तराखंड को जीत के लिए 385 रनों की दरकार है। दूसरे दिन उत्तराखंड अपनी पहली पारी में कुल 84 रनों पर सिमट गई। जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 304 रन बनाकर उत्तराखंड को जीत के लिए 403 रनों का लक्ष्य दिया। दूसरे दिन के स्टंप तक उत्तराखंड ने तीन विकेट गंवाकर 18 रन बना लिए हैं। अभी तक के मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज और बल्लेबाज उत्तराखंड पर हावी रहें हैं।

देहरादून के गुनियाल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। मंगलवार को दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 64 रनों से पारी को आगे बढ़ाने उतरी उत्तराखंड टीम कुल 84 रनों पर ढेर हो गई।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाते हुए उत्तराखंड को जीत के लिए 403 रनों का लक्ष्य दिया। जम्मू-कश्मीर के लिए फाजिल मकाया ने 73, अब्दुल समद ने 60 और अहमद अमर ने 35 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए राहिल शाह ने पांच और धनराज ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर कार्तिक भट्ट को एसए स्पोर्ट्स ने किया स्पॉसंर Dehradun News 

दूसरी पारी में भी उत्तराखंड को झटके

रणजी ट्रॉफी के पहले मैच से ही उत्तराखंड टीम बल्लेबाजी में शुरुआती झटकों से जूझ रही हैं। पहली पारी में उत्तराखंड ने सभी विकेट खोकर कुल 84 रन बनाए। दूसरी पारी की शुरुआत में भी उत्तराखंड को शुरुआती झटके लगे। जिस कारण उत्तराखंड नौ ओवर खेलते हुए 18 रनों पर ही तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।

यह भी पढ़ें: विश्व में सबसे बेहतरीन है भारत का पेस अटैक: इरफान पठान

chat bot
आपका साथी