प्राचीन श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन गद्दी के जगदीश प्रपन्नाचार्य बने महंत

श्री रामानुज संप्रदाय की वैष्णव परंपरानुसार प्राचीन श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन गद्दी आसीन ब्रह्मलीन महंत भगवती प्रसाद के बैकुंठ वासी होने पर उनके शिष्य जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज को एक समारोह में महंत बनाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज अध्यक्षता में महंताई समारोह चादर रस्म संपन्न की गई।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:18 PM (IST)
प्राचीन श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन गद्दी के जगदीश प्रपन्नाचार्य बने महंत
प्राचीन श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन गद्दी के जगदीश प्रपन्नाचार्य बने महंत।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। श्री रामानुज संप्रदाय की वैष्णव परंपरानुसार प्राचीन श्री लक्ष्मण मंदिर तपोवन गद्दी आसीन ब्रह्मलीन महंत भगवती प्रसाद के बैकुंठ वासी होने पर उनके शिष्य जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज को एक समारोह में महंत बनाया गया।

विरक्त वैष्णव मंडल के कार्याअध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज की मुख्य उपस्थिति और महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में महंताई समारोह चादर रस्म संपन्न की गई। समारोह में महामंडलेश्वर महंतो एवं सामाजिक राजनीतिक एवं व्यापारी संगठनों ने भी महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज को चादर उड़ाई। महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि जब समाज में सभी संत महात्माओं एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद आने वाले महंत को मिलता है वह निस्वार्थ भाव के साथ उस परंपरा को आगे बढ़ाएं और सबको साथ लेकर परंपरा का निर्वाह करें।

राम तपस्थली आश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर दयाराम दास ने कहा यह बड़ा अद्भुत संगम है कि एक ही स्थान पर राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न मंदिरों के महंतो द्वारा महंताई चादर वर्तमान महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य को सभी ने महंत आई दिलाई। इस अवसर पर महामंडलेश्वर गोविंद दास, महाराज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, भरत मंदिर सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, पुष्कर मंदिर के महंत हरीनारायणचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने किया।

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- कोविड-19 महामारी के चलते प्रतीकात्मक होना चाहिए कुंभ मेला

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी