सेलाकुई में जाम की समस्या का कारण बन रहे कंटेनर

विकासनगर सेलाकुई से होकर गुजरने वाले देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम लगा रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:58 PM (IST)
सेलाकुई में जाम की समस्या का कारण बन रहे कंटेनर
सेलाकुई में जाम की समस्या का कारण बन रहे कंटेनर

संवाद सहयोगी, विकासनगर: सेलाकुई से होकर गुजरने वाले देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मालवाहक कंटेनर जाम की समस्या को गंभीर बना रहे हैं। दिनभर में कई बार कंटेनर के बैक होने के कारण मार्ग पर दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहता है, जिससे आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को कठिन समस्या का सामना करना पड़ता है। उधर, पुलिस प्रशासन ने जाम की हर समय रहने वाली इस स्थिति को काबू में करने के लिए शाम पांच से सात बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग किनारों पर भारी वाहनों के खड़े होने और बैक होने जैसी गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है।

औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सेलाकुई में भारी और मालवाहक वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। सेलकुई के बीच से गुजरने वाले देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई बड़ी औद्योगिक इकाइयों के स्थिति होने से इनमें भी भारी और मालवाहक कंटेनर का आना जाना दिनभर लगा रहता है। ऐसे में अधिकतर भारी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े रहने से लेकर मार्ग पर ही बैक किए जाते हैं। इससे दिनभर बार-बार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरोध उत्पन्न होता रहता है। उधर, सेलाकुई थाने के प्रभारी अधिकारी और प्रशिक्षु सीओ नीरज सेमवाल का कहना है कि जाम की समस्या से निबटने के लिए सभी औद्योगिक इकाइयों से राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर अपने वाहनों को अन्य स्थानों पर पार्क किए जाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा फौरी तौर पर सायं पांच से सात बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास भारी वाहनों की पार्किंग व उनके औद्योगिक इकाईयों से होने वाले संचालन पर रोक लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी