सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया योगाभ्यास, कहा- शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है योग

International Yoga day अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीएम तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने योगाभ्यास किया। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखंड की विश्व में अलग पहचान है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 01:41 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 01:41 PM (IST)
सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया योगाभ्यास, कहा- शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है योग
शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है योग।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। International Yoga day अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने योगाभ्यास किया। इस दौरान सीएम रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखंड की विश्व में अलग पहचान है। योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा, योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सीएम तीरथ सिंह रावत ने योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास का उद्गाटन किया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया। इस दौरान सीएम ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का ही परिणाम था कि योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान मिली। योग को देश और दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना होगा।

वहीं, आयुष और आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड का योग से काफी पुराना संबंध है। हिमालय में ऋषि-मुनियों द्वारा कन्दराओं और गुफाओं में प्राचीन समय से योग किया जाता था। यहां भूमि से निकलकर योग देश और दुनिया तक फैल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम की बात की और योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासी सौभाग्यशाली हैं कि यह योग भूमि होने के साथ ही हम शुद्ध पर्यावरण के बीच रह रहे हैं। चरक डांडा में आयुर्वेदिक शोध संस्थान बनाया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव आयुष चन्द्रेश यादव, कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय प्रो. सुनील कुमार, निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ. एम. पी. सिंह, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- International Yoga Day: योग के रंग में रंगी देवभूमि, गंगा तट से लेकर अग्रिम चौकियों तक दिखा उत्साह; तस्वीरें

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी