ग्रामीणों ने बंद कराया काम तो निरीक्षण को पहुंचे अभियंता

कालसी गडोल सक्रोल खड़ीन मोटर मार्ग निर्माण कार्य ग्रामीणों की ओर से रोक दिए जाने के बाद निरीक्षण को पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:37 PM (IST)
ग्रामीणों ने बंद कराया काम तो निरीक्षण को पहुंचे अभियंता
ग्रामीणों ने बंद कराया काम तो निरीक्षण को पहुंचे अभियंता

संवाद सूत्र, कालसी: गडोल सक्रोल खड़ीन मोटर मार्ग निर्माण कार्य ग्रामीणों की ओर से रोक दिए जाने पर बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता निरीक्षण को पहुंचे, यहां उन्हें ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने उन्हें खरी खरी सुनाई और मार्ग निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखने का आग्रह किया।

मोटर मार्ग कार्य में विभाग और ठेकेदार की ओर से बरती जा रही अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व अधिशासी अभियंता कालसी बीसी पंत से जांच कराने की मांग की थी। अधिशासी अभियंता ने शीघ्र ही मौके पर निरीक्षण का आश्वासन दिया था। अधिशासी अभियंता के मौके पर ना आने पर ग्रामीणों ने मोटर मार्ग का कार्य बंद करा दिया था। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के साथ ही ब्लाक प्रमुख कालसी मठौर सिंह से भी शिकायत की थी। ब्लाक प्रमुख के नाराजगी जाहिर करने पर बुधवार को अधिशासी अभियंता अपनी पूरी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। अधिशासी अभियंता के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें खरी-खरी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि वह निर्माण कार्य में घटिया गुणवत्ता की शिकायत लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मार्ग कटिग कार्य में जो भी अनियमितताएं पाई गई हैं उन्हें ठीक कराया जाएगा। कहा कि जहां पर कम कटिग है, उसे दोबारा से कराया जाएगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मठौर सिंह, कनिष्ठ उप प्रमुख रितेश असवाल भी मौजूद रहे। जिन्होंने अधिशासी अभियंता से समस्या का हल तुरंत निकालने को कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान सक्रोल गीता तोमर, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश तोमर, संसार सिंह, गंभीर तोमर, चमन सिंह, यशपाल, मोहन सिंह, नरेंद्र तोमर, राहुल नेगी, कपिल तोमर, सुभाष, राकेश सिंह, खजान सिंह, गजेंद्र सिंह, गौतम दास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी