''अतुल्य भारत बस यात्रा'' निकालेंगे पहलवान लाभांशु

रेसलिग रिग में पहलवानों को धूल चटाने वाले भारतीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा अब ऋषिकेश से लंदन तक की सबसे लंबी सड़क यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। 75 दिन तक चलने वाली इस 21 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा में वह 20 देशों को जोड़ने का काम करेंगे। जून 2021 से शुरू होने वाली इस संभावित यात्रा को उन्होंने अतुल्य भारत बस यात्रा नाम दिया है जिसमें 20 यात्री शामिल होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:14 AM (IST)
''अतुल्य भारत बस यात्रा'' निकालेंगे पहलवान लाभांशु
''अतुल्य भारत बस यात्रा'' निकालेंगे पहलवान लाभांशु

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : रेसलिग रिग में पहलवानों को धूल चटाने वाले भारतीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा अब ऋषिकेश से लंदन तक की सबसे लंबी सड़क यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। 75 दिन तक चलने वाली इस 21 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा में वह 20 देशों को जोड़ने का काम करेंगे। जून 2021 से शुरू होने वाली इस संभावित यात्रा को उन्होंने ''अतुल्य भारत बस यात्रा'' नाम दिया है, जिसमें 20 यात्री शामिल होंगे।

ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर निवासी लाभांशु शर्मा ने दैनिक जागरण से बातचीत में अपने इस अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा उत्तराखंड के ऋषिकेश से शुरू होकर लखनऊ के रास्ते इम्फाल होते हुए म्यामार में प्रवेश करेगी। इसके बाद थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेगिस्तान पहुंचेगी। इसके बाद यूरोपीय देश रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, आस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्•ारलैंड, फ्रांस होते हुए इंग्लैंड पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह सफर यहीं नहीं थमेगा इसके आगे यात्री वेल्स और स्कॉटलैंड का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के लिए देश के हर हिस्से से बड़े पैमाने पर यात्रियों का रुझान आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति व संस्कारों का प्रसार और दूसरे देशों संस्कृति को जानना-समझना है।

32 देशों की शांति यात्रा निकाल चुके हैं लाभांशु

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु इससे पहले विगत वर्ष अंतरराष्ट्रीय सड़क मार्ग के जरिए अपनी कार से 32 देशों में शांति यात्रा निकाल चुके हैं। इस यात्रा में उनके भाई विशाल शर्मा शामिल थे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके पहलवान लाभांशु शर्मा वर्ष 2017 में जार्जिया की राजधानी त्बिलिसी में हाथों से 20 टन का ट्रक खींचकर देश के नाम व‌र्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं। दिवंगत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले लाभांशु शर्मा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी