450 रुपये प्रति कुंटल हो गन्ने का समर्थन मूल्य

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विभिन्न किसान संगठनों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर उनके निराकरण की मांग उठाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:52 AM (IST)
450 रुपये प्रति कुंटल हो गन्ने का समर्थन मूल्य
450 रुपये प्रति कुंटल हो गन्ने का समर्थन मूल्य

संवाद सूत्र, डोईवाला : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को विभिन्न किसान संगठनों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर उनके निराकरण की मांग उठाई।

भाकियू (टिकैत) के जिलाध्यक्ष सुबोध जायसवाल के नेतृत्व में किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य उत्तराखंड में 450 रुपये प्रति कुंटल करने, फसल सुरक्षा को ऊर्जा बाड़, आवारा पशुओं के लिए कांजी हाऊस बनाए जाने आदि की मांग उठाई। इस दौरान भाकियू के गढ़वाल महामंत्री हरेन्द्र बालियान, राजेश चौधरी, विकास कठैत, रोहित बेलवाल, हरजीत सिंह, बलवीर सिंह, करनैल सिंह, हरवंश सिंह, राधेश्याम, नारायण दत्त, गुलाम मुहम्मद, जयचन्द रमोला आदि शामिल रहे। जिला किसान सभा के अध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने गन्ना मूल्य 450 रुपए करने, 15 दिन के अंदर गन्ना भुगतान, समान अनुपात में गन्ने की आपूर्ति, डोईवाला सोसाइटी के किसानों को ट्रैक्टर ट्रॉली व बैल बुग्गी से गन्ना आपूर्ति करने आदि मांग की। इस दौरान फूल सिंह पाल, अनुज पाल, पूर्ण सिंह, महेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, इंदरजीत सिंह, जगदीश सिंह, हरमिदर सिंह आदि किसान उपस्थित थे। गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल ने चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई। पूर्व चेयरमैन महेंद्र चौधरी, ईश्वर चंद पाल, अब्दुल रज्जाक, मोहित उनियाल, रणजोध सिंह, ताजेंद्र सिंह आदि ने भी किसानों की बीज खाद की समस्याओं को उठाया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रपाल तोपवाल ने ईडी मनमोहन सिंह रावत को किसानों व कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। इस दौरान उक्रांद की सीमा रावत, मजदूर संघ के मदन मोहन बिजल्वाण, वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, पेशकार सिंह, रेखा प्रजापति आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी