कोविड अस्पताल को दी जाएगी 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि जिस कोविड अस्पताल में कोरोना वारियर्स स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए लोगों का ईलाज कर रहे हैं उस अस्पताल को 50 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 03:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 10:38 PM (IST)
कोविड अस्पताल को दी जाएगी 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
कोविड अस्पताल को दी जाएगी 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

देहरादून, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि जिस कोविड अस्पताल में कोरोना वारियर्स स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए कोविड-19 से संक्रमित लोगों का ईलाज कर रहे हैं, उस अस्पताल को 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सीएम ने कहा कि वैसे तो सभी अस्पतालों में कोरोना वारियर्स को मानकों के अनुरूप संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, फिर भी अस्पताल अपने यहां कार्यरत चिकित्साकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रेरित होंगे। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में डटे हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा। राज्य सरकार अपने हर कोरोना वारियर्स के साथ है।

यह भी पढ़ें: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, इमरजेंसी में धूल जमा; कक्षों में लगे जाले Dehradun News

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में हर तरह की सावधानी रखी जाए। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स हैं। इनकी संक्रमण से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज तभी कर सकते हैं जब वे स्वयं सुरक्षित रहें। कहा, हमारे कोरोना वारियर्स स्वयं के जीवन को खतरे में डालते हुए पूरी निष्ठा और तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। हमें अपने इन वारियर्स पर गर्व है। हमारा भी दायित्व है कि ये स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें। इनके लिए कार्यस्थल पर समुचित सुरक्षागत उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोनाकाल की परीक्षा में सफल हुआ गांधी शताब्दी अस्पताल

chat bot
आपका साथी