नए साल की शुरुआत के साथ सब्जियों की आवक में सुधार, पढ़ि‍ए पूरी खबर

नए साल की शुरुआत के साथ ही दून में सब्जियों की आवक में सुधार आया है। इसी के साथ ज्यादातर सब्जियों के भाव भी आम आदमी को सुकून दे रहे हैं। हालांकि प्याज और टमाटर के दाम अभी सामान्य से अधिक हैं।

By Sunil Singh NegiEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 06:42 PM (IST)
नए साल की शुरुआत के साथ सब्जियों की आवक में सुधार, पढ़ि‍ए पूरी खबर
नए साल की शुरुआत के साथ ही दून में सब्जियों की आवक में सुधार आया है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। नए साल की शुरुआत के साथ ही दून में सब्जियों की आवक में सुधार आया है। इसी के साथ ज्यादातर सब्जियों के भाव भी आम आदमी को सुकून दे रहे हैं। हालांकि, प्याज और टमाटर के दाम अभी सामान्य से अधिक हैं। मौसम सब्जियों के बंपर उत्पादन से आम आदमी को महंगाई से कुछ राहत मिली है। दून में सब्जियों की आवक काफी समय बाद सामान्य हुई है। जिससे बाजार में सब्जियों की उपलब्धता बढ़ गई है।

पिछले बीते पखवाड़े से ही आवक में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। अब नए साल की शुरुआत में दून की मंडी में आवक सामान्य है। पिछले दिनों जहां आलू महज एक हजार कुंतल पहुंच रहा था, अब यह 1600 से 1900 कुंतल हो गया है। प्याज और टमाटर की आवक अभी कुछ है, जिससे इनके दामों में गिरावट नहीं आ रही है। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि दिल्ली से भी आवक शुरू हो गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा लगातार सब्जियां पहुंच रही हैं। ऐसे में फिलहाल उपलब्धता पर्याप्त है और दाम भी काबू में हैं।

सब्जी, आवक, थोक, फुटकर

आलू, 1900, 09-10, 16-20

प्याज, 750, 20-25, 30-35

टमाटर, 400, 20-25, 35-40

गोभी, 280, 04-06, 10-12

गाजर, 430, 08-10, 15-18

मूली, 330, 02-04, 08-10

बैंगन, 50, 08-10, 14-16

करेला, 20, 12-15, 20-22

शिमला मिर्च, 80, 10-14, 20-25

(आवक कुंतल में और दाम रुपये प्रति किलो में हैं।)

यह भी पढ़ें - Vegetable Price: देहरादून में आवक बढ़ने से घट गए सब्जियों के दाम, थोक और बाजार भाव में देखें अंतर

यह भी पढ़ें: Farmers Protest Effect: किसान आंदोलन से दून में 'नरम' पड़ा आलू, जानें- थोक और बाजार भाव

chat bot
आपका साथी