इग्नू की दिसंबर में होने वाली सत्रात परीक्षा अब फरवरी में

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सत्रात परीक्षा व असाइनमेंट जमा करने की तिथि में राहत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:49 PM (IST)
इग्नू की दिसंबर में होने वाली सत्रात परीक्षा अब फरवरी में
इग्नू की दिसंबर में होने वाली सत्रात परीक्षा अब फरवरी में

जागरण संवाददाता, देहरादून : कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सत्रात परीक्षा व असाइनमेंट जमा करने की तिथि में राहत दी है।

इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा ने बयान जारी कर बताया कि दिसंबर में होने वाली सत्रात परीक्षा अब फरवरी में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि फररवरी में होने वाली सत्रात परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। इसके साथही सत्रीय कार्य या असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि भी अब 15 दिसंबर कर दी गई है। असाइनमेंट अपने अध्ययन केंद्र पर ऑफलाइन (हार्ड कॉपी) में जमा कराने होंगे। जो शिक्षार्थी किसी कारण अध्ययन केंद्र न जा पाएं वे डाक से असाइनमेंट भेज सकते हैं। सत्रात परीक्षा से पहले जमा किए जाने वाले परियोजना कार्य, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क, जर्नल जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। जिन छात्रों ने सत्रात परीक्षा जून 2020 के लिए आवेदन किया था, मगर वह सितंबर-अक्टूबर में हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, उन्हें फरवरी में होने वाली परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी गई है।

chat bot
आपका साथी