मानवाधिकार आयोग पहुंचा खर्चा पानी देकर पदक दिलाने का मामला, पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब

खर्चा पानी देकर पदक दिलाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। आयोग ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर नौ दिसम्बर तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यह मामला बीते 15 अगस्त का है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 01:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 01:52 PM (IST)
मानवाधिकार आयोग पहुंचा खर्चा पानी देकर पदक दिलाने का मामला, पुलिस महानिदेशक से जवाब तलब
आयोग ने मामले में पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर नौ दिसम्बर तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: खर्चा पानी देकर पदक दिलाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। आयोग ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर नौ दिसम्बर तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

मामला बीते 15 अगस्त का है। स्वतंत्रता दिवस पर पदक दिलाने के बदले एसडीआरएफ का जवान पुलिस मुख्यालय में तैनात एक जवान से खर्चा पानी देने की मांग कर रहा था। मामला अति संवेदनशील होने पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खर्चा पानी मांगने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए आख्‍या प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- डीजीपी ने डीआइजी खंडूड़ी को बैज पहनाकर दी बधाई, साइबर अपराध पर लगाम कसने के भी निर्देश

chat bot
आपका साथी